Weather Update: दिल्ली-NCR समेत इन 8 राज्यों में होगी झमाझम बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
Weather Update: आईएमडी (IMD) के मुताबिक, अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. वहीं कई राज्य ऐसे हैं, जहां लगातार बारिश हो रही है.
Weather Update: देशभर में गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. ऐसे में लोगों का ऑफिस और घर से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है. लेकिन जल्द ही लोगों को गर्मी से राहत मिलने वाली है. (Monsoon 2022) देश के कई हिस्सों में मानसून ने दस्तक दे दी है, जहां कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. इसको लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी है. IMD के मुताबिक, कई राज्यों में आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश हो सकती है
इन 9 राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
आईएमडी (IMD) ने अगले कुछ दिनों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. गोवा में अगले 5 दिन बहुत भारी बारिश का अनुमान है. इसके अलावा गुजरात, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बहुत भारी बारिश की संभावना है.
♦ Due to east-west trough over north India and moist winds from BoB & Arabian Sea over northern parts of the country in lower tropospheric levels:
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 27, 2022
o Isolated heavy rainf over West Rajasthan on 01st July; over Uttarakhand on 30th; over East Rajasthan on 27th & 28th; ...1/9 pic.twitter.com/ulGr3P2yip
इन राज्यों में हल्की बारिश का अनुमान
हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में 28 से 30 जून तक हल्की बारिश होने का अनुमान है, जबकि 29-30 जून को पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में बारिश के आसार हैं.
दिल्ली में मानसून को लेकर करना होगा इंतजार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आईएमडी (IMD) ने अभी दिल्ली में मानूसन के पहुंचने की तारीख निर्धारित नहीं की है, लेकिन मौसम कार्यालय ने बताया कि मानसून 29 जून तक उत्तर पश्चिम भारत और छह जुलाई तक पूरे देश में छा जाएगा. हालांकि, स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) महेश पलावत ने कहा कि, 'दिल्ली में 29 जून से फिर से बारिश होगी और दिल्ली में मानसून के 30 जून या एक जुलाई तक पहुंचने की संभावना है.'
मानसून आने पर दिल्ली में अच्छी बारिश की उम्मीद
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मानसून दिल्ली से कुछ ही दिन दूर है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक के बाद 10 दिनों में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है. स्काईमेट वेदर के उपाध्यक्ष महेश पलावत के अनुसार जुलाई के पहले सप्ताह में भारी बारिश से बरसात की कमी दूर होने और गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दिल्ली में पश्चिमी विक्षोभ की कमी के कारण इस साल एक मार्च से अब तक केवल 72.5 मिमी बारिश हुई, जबकि इस दौरान सामान्य बारिश का स्तर 107.3 मिमी रहना चाहिए.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10:26 AM IST