Weather today: मौसम विभाग ने दी बारिश और ओले की चेतावनी, जानिए किन राज्यों में रहेगा असर
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही दक्षिण पूर्वी और पूर्वी नमी वाली हवाओं और पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते 3 से 6 मई के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी.
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की (फाइल फोटो)
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश की चेतावनी जारी की (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक अरब सागर और बंगाल की खाड़ी की ओर से आ रही दक्षिण पूर्वी और पूर्वी नमी वाली हवाओं और पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते 3 से 6 मई के बीच उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की जाएगी. हवाओं की स्पीड 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक रह सकती है. 4 से 6 मई के बीच जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), लद्दाख (Ladakh), हिमांचल प्रदेश (Himachal Pradesh), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) , राजस्थान (Rajasthan), सहित आसपास के कुछ राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है. कुछ जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है.
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक होगी अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक दिल्ली और आसपास के इलाकों में 5 मई तक बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं उत्तर प्रदेश के कई हिस्सो में 4 मई से बारिश दर्ज की जा सकती है. जम्मू कश्मीर, हिमांचल प्रदेश और उत्तराखंड में अच्छी बारिश की संभावना बनी हुई है. हिमायल के कुछ ऊंचाई वाले हिस्से में कुछ बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है.
अप्रैल में सामान्य से कम रहा तापमान
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने अप्रैल महीने में सात पश्चिम विक्षोभ दर्ज किए गए हैं. इसके चलते देश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई. पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव के चलते ही अप्रैल महीने में तापमान सामान्य से कम बने रहे.
TRENDING NOW
Zee Business Live TV यहां देखें
तटीय इलाकों में मछुआरों को चेतावनी
सीजन का पहला चक्रवात Amphan भी Andaman sea के दक्षिण में सक्रिय हो रहा है. इसके चलते अंडमान और बंगाल की खाड़ी के लगे हुए हिस्से में एक कम दबाव का क्षेत्र बनेगा. इस सिस्टम के प्रभाव के चलते 5 मई से Andaman Sea और उससे लगे बंगाल की खाड़ी के इलाके सहित अंडमान और निकोबार में अच्छी बारिश होने की संभावना है. मौसम में बदलाव को देखते हुए मछुआरों को बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों में समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है.
04:47 PM IST