Weather update: अभी नहीं गई है ठंड, अगले दो दिन पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानों में पड़ेंगे ओले
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के भागों पर बना हुआ है. (फोटो-Skymet Weather)
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के भागों पर बना हुआ है. (फोटो-Skymet Weather)
वैसे तो होली गर्मियों के स्वागत का त्योहार होता है. लेकिन इस बार होली पर गर्मी का दूर-दूर तक कहीं कोई अता-पता नहीं था. लोग गर्म पिछले कई दिनों से आसमान में छाई काली घटाओं और बूंदा-बांदी ने होली को सूखा कर दिया है. होली तो खेली गई लेकिन बिना पानी के. ठंड को देखते हुए लोगों ने छोटे बच्चों को होली पर भीगने से परहेज किया.
मंगलवार की शाम को तेज हवा और हल्की बारिश से तापमान में और गिरावट आ गई. मौसम विभाग ने अगले एक-दो दिन भी मौसम में नरमी बने रहने के संकेत दिए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओला गिरने का पूर्वानुमान जारी किया है.
मौसम विज्ञानियों ने बताया कि सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू कश्मीर के भागों पर बना हुआ है. इसके प्रभाव से बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिमी पाकिस्तान पर है. इसके अलावा एक चक्रवाती सिस्टम महाराष्ट्र के ऊपर भी बना हुआ है. इस सिस्टम एक ट्रफ आंतरिक कर्नाटक तक बनी हुई है. एक विपरीत चक्रवाती क्षेत्र उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों के पास बंगाल की खाड़ी के ऊपर दिखाई दे रहा है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Weather alert for Bihar
मौसम विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है. बिहार के औरंगाबाद, बेगुसराय, भोजपुर, नवादा, पटना, रोहताश, समस्तीपुर, सारन, शेखपुरा और वैशाली जिलों में अगले 36 से 48 घंटों के दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. यहां कुछ स्थानों पर बारिश के साथ ओले गिरने की भी बात कही जा रही है. इन इलाकों में 30-40 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं.
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में ओला गिरने की संभावना
Skymet Weather के मुताबिक, आज बुधवार को भी कई स्थानों पर हल्कि से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं ओले गिरने का भी पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज रात को मौसम में बदलाव आ सकता है. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, दुर्ग, रायगढ़, रायपुर और सरगुजा जिलों में 11 मार्च से 14 मार्च तक मौसम खराब रहने का अनुमान दिया गया है. यहां 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से हवाएं चलेंगी और कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी होगी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
राजस्थान में भी बारिश
मौसम विभाग ने राजस्थान के अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चूरू, दौसा, जयपुर, जोधपुर, नागौर और सीकर जिलों में अगले 12 घंटों के दौरान तेज हवा चलने के साथ बारिश या फिर ओले गिरने का अनुमान जताया है.
हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मध्यम से ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश के आने का अनुमान जारी किया है. जम्मू-कश्मीर में खासकर लद्दाख में तो बर्फबारी की बात कही गई है.
03:04 PM IST