Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट, कुछ राज्यों में घना कोहरा रहेगा
मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं.
मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट (फाइल फाेटो)
मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट (फाइल फाेटो)
Weather Update: मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल के कुछ हिस्सों और लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इन इलाकों में भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं और कुछ जगहों पर बिजली गिरने की घटनाएं भी देखी जा सकती हैं.
इन राज्यों में रहेगा घना कोहरा
IMD के मुताबिक असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना जताई गई है. हालांकि दिन में धूप निकलने के बाद कोहरे से राहत मिलेगी. अगर आप इन राज्यों की तरफ फ्लाइट से जा रहे हैं तो अपनी फ्लाइट का स्टेटस जरूर चेक कर लें.
TRENDING NOW
मछुआरों के लिए जारी किया गया अलर्ट
मौसम विभाग ने मछुआरों को चेतावनी दी है कि वो तटीय इलाकों में जाने से बचें. सोमवार को अरब सागर के तटीय इलाकों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड से हवाएं चलती देखी जा सकती हैं. खास तौर पर केरल, कर्नाटक और आसपास के तटीय इलाकों में इसका असर सबसे अधिक रहेगा.
दिल्ली में सुहाना रहेगा मौसम
दिल्ली में सोमवार को आसमान साफ रहने की बात कही गई है. सुबह के समय खुली जगहों पर हल्का कोहरा रह सकता है. जमीन पर हवा की स्पीड 20 किलोमीटर प्रति घंटा तक रहेगी. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 09 डिग्री सेल्सियस के करीब रह सकता है.
06:45 PM IST