16 जनवरी तक सताएगी ठंड, IMD ने इन इलाकों में बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी
16 जनवरी 2020 तक ठंड (Winters) ऐसे ही सताएगी. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) चरम पर है. वहां से आ रहीं ठंडी हवाओं के कारण समूचा उत्तर भारत (North India) कांप रहा है. गलन बढ़ रही है.
15-16 जनवरी को भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. (Zee Biz)
15-16 जनवरी को भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है. (Zee Biz)
16 जनवरी 2020 तक ठंड (Winters) ऐसे ही सताएगी. पहाड़ों पर बर्फबारी (Snowfall) चरम पर है. वहां से आ रहीं ठंडी हवाओं के कारण समूचा उत्तर भारत (North India) कांप रहा है. गलन बढ़ रही है. दिन में धूप खिल रही है लेकिन सुबह और रात के वक्त तापमान काफी नीचे चला जा रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है कि 13 जनवरी से शिमला, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के कुछ स्थानों पर और मंडी, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के हिस्सों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है. यही नहीं दूसरे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव में 15-16 जनवरी को राज्य में भारी वर्षा या बर्फबारी होने की संभावना है.
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों से आने वाली उत्तरी-पश्चिमी हवाओं ने ठंड को बढ़ा रखा है. पश्चिमी क्षेत्रों की तरफ बने विक्षोभ के कारण हिमालय की तरफ चक्रवर्ती हवाओं का एक क्षेत्र बना हुआ है. जो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के संकेत दे रहा है. हालांकि मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे. फिर शीतलहर और गलन बरकार रहेगी.
दिल्ली में हल्का कोहरा
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के अधिकांश इलाकों में हल्का कोहरा छा रहा है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. NCR में आगामी दिनों में भी कोहरे का प्रभाव रह सकता है. IMD अधिकारियों के अनुसार, सुबह के दौरान दृश्यता 800 मीटर दर्ज की गई, वहीं आद्र्रता 91 प्रतिशत दर्ज की गई. वहीं, कोहरे के कारण शनिवार को दिल्ली आने वाली करीब 26 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से एक से पांच घंटे तक देर से चलीं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उत्तर प्रदेश में बढ़ी गलन
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी के आसपास के इलाके में सुबह से कोहरा छाया हुआ है. पहाड़ से आने वाली ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा रखी है. शनिवार को कानपुर का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 5.7 डिग्री, बहराइच का 6.4 डिग्री , प्रयाग का 5.1 डिग्री, वाराणसी का 5.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
हिमाचल में कड़ाके की ठंड
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में ठंडे मौसम के कारण कड़ाके की सर्दी बनी हुई है और 13 जनवरी से राज्य में भारी हिमपात और बारिश की संभावना है, जिससे शीतलहर और बढ़ने की आशंका है. शनिवार को राज्य के कई स्थानों में तापमान हिमांक बिंदु से नीचे रहा. इस बीच, लाहौल-स्पीति का जिला मुख्यालय केलांग न्यूनतम तापमान शून्य से 14.3 डिग्री सेल्सियस नीचे के साथ राज्य में सबसे ठंडा रहा.
पंजाब, हरियाणा में पारा लुढ़का
पंजाब (Punjab) और हरियाणा (Haryana) के मैदानी इलाकों में कई स्थानों पर, विशेषकर राजमार्गो के आसपास घने कोहरे के साथ शीत लहर की स्थिति बनी हुई है और अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से एक से छह डिग्री कम दर्ज हुआ है. विभाग ने अपने अनुमान में 13 जनवरी से बारिश होने की बात कही है.
बिहार में ठंडी हवाओं से पारा लुढ़का
बिहार (Bihar) की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में शनिवार को मौसम साफ है लेकिन चल रही ठंडी हवाओं के कारण ठंड बढ़ गई है और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक दो से तीन दिन में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में अंतर कम होगा और रात का पारा दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक गिरेगा. हालांकि अब मौसम साफ रहने से दिन में धूप खिली रहेगी.
उत्तराखंड में बिजली-पानी को तरसे लोग
उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. राज्य के 900 से अधिक गांवों में बिजली-पानी की आपूर्ति बाधित हो गई है. सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है, जिससे आवागमन ठहर-सा गया है. हालांकि, प्रशासन सड़कों को ठीक करने में जुटा हुआ है. फिर भी करीब 40-45 लोगों बढ़ी फिसलन के चलते इसमें गिरकर घायल हो गए हैं. पर्यटक स्थलों में ठहरे करीब 50 पर्यटक सड़कें बंद होने के कारण वापस नहीं लौट पा रहे हैं. प्रदेशभर में लगभग 100 मोटर मार्गों पर आवाजाही रुकी है.
08:26 PM IST