अगले कुछ घंटों में बेहद खतरनाक हो जाएगा Amphan तूफान, PM लेंगे हालात का जायजा
मौसम विभाग ने अगले 6 घंटों में तूफान के और भी ज्यादा खतरनाक रूप लेने की आशंका जताई है. तूफान को ध्यान में रखते हुए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एथॉरिटी ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान के हालात और तैयारियों को लेकर गृह मंत्रालय और NDMA के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
अगले कुछ घंटों में खतरनाक हो जाएगा अम्फान तूफान (फाइल फोटो)
अगले कुछ घंटों में खतरनाक हो जाएगा अम्फान तूफान (फाइल फोटो)
Weather Today: मौसम विभाग (IMD) की ओर से अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि अगले कुछ घंटों में अम्फान तूफान (Cyclone Amphan) बेहद खतरनाक हो सकता है. चक्रवाती तूफान अम्फान को ध्यान में रखते हुए बंगाल-उड़ीसा तटीय इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने अगले 6 घंटों में तूफान के और भी ज्यादा खतरनाक रूप लेने की आशंका जताई है. तूफान को ध्यान में रखते हुए नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एथॉरिटी (National Disaster Management Authority) ने भी अलर्ट जारी कर दिया है.सोमवार शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तूफान के हालात और तैयारियों को लेकर गृह मंत्रालय और NDMA के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे.
इतनी रह सकती है तूफान की स्पीड
मौसम विभाग की ओर से उपग्रह से ली गई तस्वीरों में तूफान की आंख साफ तौर पर देखी जा सकती है. ओडिशा सरकार ने तूफान को ध्यान में रखते हुए अपने 12 जिलों में अलर्ट घोषित किया है. एक अनुमान के तहत बताया जा रहा है कि 19 मई तक तूफान की रफ्तार 200 किलोमीटर प्रति घंटा की हो सकती है. इसी स्पीड से ये तूफान तट से टकरा सकता है. इसकी वजह से ओडिशा, बंगाल में दो दिनों तक भारी बारिश की भी आशंका है.
इन राज्यों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान अम्फान के कारण दिल्ली और एनसीआर के इलाके में भी मौसम में बदलाव देखे जा सकते हैं. वहीं अगले 72 घंटे बिहार के लिए अहम हैं. झारखंड (Jharkhand Weather Forecast), बिहार (Bihar Weather Forecast ), पूर्वी उत्तर प्रदेश (Eastern Uttar Pradesh), दिल्ली (Delhi Weather Forecast) सहित अन्य राज्यों के इस तूफान के चलते आसमान में बादल और कुछ जगहों पर बारिश भी दर्ज की जा सकती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मछुआरों को जारी की गई चेतावनी
मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान अम्फन के कारण अगले 4 दिनों के लिए भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है . मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे अगले 24 घंटे के दौरान बंगाल की दक्षिणी खाड़ी में ना जाये. वहीं 17-18 मई के दौरान बंगाल की केंद्रीय खाड़ी और 18-20 मई 2020 के दौरान बंगाल की उत्तरी खाड़ी में ना जाये.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अब तक यहां पहुंचा है तूफान
स्काईमेट वेदर (Skymet Weather) के मुताबिक चक्रवाती तूफान, अम्फन बंगाल की केंद्रीय खाड़ी के ऊपर है और 13N और 86.2E के आसपास, पारादीप से लगभग 800 किमी दक्षिण और दीघा के 950 किमी एसएसडब्ल्यू पर केंद्रित है. यह तूफान पिछले 12 घंटों में लगभग 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर की ओर चला गया है. यह अगले छह घंटों में एक अत्यंत गंभीर चक्रवाती तूफान में भी तीव्र हो सकता है.
12:51 PM IST