Weather Update: अगले तीन दिन U.P में हो सकती है बारिश, इन राज्यों के लिए भी अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाली पूर्वी हवाओं और पश्चिमी हवाओं के चलते अगले तीन दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में होगी बारिश (फाइल फोटो)
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक अगले तीन दिन उत्तर प्रदेश में होगी बारिश (फाइल फोटो)
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाली पूर्वी हवाओं और पश्चिमी हवाओं के चलते अगले तीन दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड में कुछ जगहों पर बारिश के साथ बर्फबारी होने की भी संभावना है. पूर्वी भारत में 23 से 25 फरवरी के बीच कई जगहों पर बारिश और तेज हवाएं दर्ज की जा सकती है वहीं 25 से 26 फरवरी के बीच उत्तर भारत में कई जगहों पर बारिश दर्ज की जा सकती है. 24 और 25 फरवरी को छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भारी बारिश दर्ज की जा कसती है.
इन राज्यों में बारिश के हैं आसार
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 23 फरवरी को पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक की हवा दर्ज की जा सकती है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तसगढ़, बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम और मेघालय में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना है.
सोमवार को यहां होगी बारिश
रिपोर्ट के मुताबिक 24 फरवरी को भी पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं. वहीं 24 फरवरी को छत्तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा और असम और मेघालय में कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ और ओडिशा में भी कुछ जगहों पर बारिश होने की संभावना है.
TRENDING NOW
दिल्ली में ऐसा रहेगा तापमान
दिल्ली में रविवार को आसमान साफ रहेगा. अधिकतम ताममान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. शनिवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा. जबिकि न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहा. ये सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
01:33 PM IST