देश के इन 10 शहरों में सबसे अधिक तपिश, जानें सबसे ज्यादा तापमान कहां हुआ रिकॉर्ड
Weather report: देश में शुक्रवार को राजस्थान का श्री गंगानगर शहर सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 49.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यानी यह 50 डिग्री के करीब जा पहुंचा. यह देश में अबतक का सबसे अधिक रिकॉर्ड किया तापमान है.
राजस्थान में उत्तर पश्चिम और पश्चिम से गर्म हवाएं चल रही हैं जो इन गंभीर गर्मी की लहरों के लिए जिम्मेदार हैं.(रॉयटर्स)
राजस्थान में उत्तर पश्चिम और पश्चिम से गर्म हवाएं चल रही हैं जो इन गंभीर गर्मी की लहरों के लिए जिम्मेदार हैं.(रॉयटर्स)