Weather Update: तेज हवाओं के साथ दिल्ली-NCR में फिर हो सकती है बारिश, ओला गिरने का भी अलर्ट
मौसम विभाग ने एक बार फिर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. कुछ जगहों पर तो ओले पड़ने की भी बात कही गई है. मौसम का यही हाल शुक्रवार को भी रहेगा.
शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे गिर गया. (Photo- Reuters)
शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे गिर गया. (Photo- Reuters)
दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में मौसम (Weather) रह-रहकर करवट बदल रहा है. अलविदा होती सर्दी अचानक रुख मोड़कर वापस आ रही है. बुधवार को समूचे दिल्ली-एनसीआर के आसमान में दिनभर बादल छाए रहे और शाम को तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी. हालांकि यह बारिश कुछ ही समय के लिए थी, लेकिन बारिश के बाद तापमान तेजी से नीचे गिर गया. लोगों को फिर से सर्दी का अहसास होने लगा.
आज गुरुवार को भी आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. ठंडी हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग (India Meteorological Department-IMD)) ने एक बार फिर तेज बारिश होने का पूर्वानुमान जाहिर किया है. कुछ जगहों पर तो ओले पड़ने की भी बात कही गई है. मौसम का यही हाल शुक्रवार को भी रहेगा.
होली की तैयारी कर रहे लोगों के अरमानों पर मौसम पानी फेरता नजर आ रहा है. भारतीय मौसम विभाग के प्रवक्ता कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को तेज हवाओं के साथ अच्छी बारिश होने की संभावना है. हवा के दबाव के कारण कुछ जगहों पर ओले भी पड़ सकते हैं. शुक्रवार को भी बारिश होने की पूरी संभावना है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 30 किलोमीटर/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. शुक्रवार को यह स्पीड 50-60 किलोमीटर/घंटा हो सकती है. मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बन्स-Western Disturbance) के चलते हो रहा है. हरियाणा के आसपस इसका ज्यादा असर देखा जा रहा है. इसके चलते रोहतक और आसपास के इलाकों में ओला गिर (hailstorms) सकते हैं. बुधवार को भी ओलावृष्टि हुई थी.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
मौसम विभाग ने बताया कि वेस्टर्न डिस्टर्बन्स दक्षिण-पश्चिम अफगानिस्तान और उसके पड़ोसी देशों के वायुमंडल पर स्थित है, जिसके चलते 6 मार्च तक बारिश हो सकती है.
मौसम के करवट लेने के चलते बुधवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस (degrees Celsius) और अधिकतम तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार का तापमान 26 डिग्री तक जा सकता है.
हिमाचल में बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हो रही है. लाहौल और स्पीति जिले के कई इलाकों में बुधवार को बर्फ गिरी. यहां अगले दो दिन और मौसम ठंडा रहने का अनुमान जाहिर किया गया है.
12:54 PM IST