बिन्नी बंसल को हटाने की तैयारी में Walmart , फ्लिपकार्ट के नए ग्रुप सीईओ की हो रही तलाश
वॉलमार्ट अब चेयरमैन और ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी को अलग-अलग तय करना चाहती है.
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
भारत के सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट को वालमार्ट के द्वारा खरीदे जाने के बाद अब प्रबंधन में बड़े स्तर पर बदलाव की कवायद हो रही है. वॉलमार्ट इंक. के नियंत्रण में आने के बाद कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए नए ग्रुप सीईओ के नाम पर विचार कर रही है. कंपनी वर्तमान सीईओ बिन्नी बंसल को हटाने की तैयारी में है. कंपनी से जुड़े अधिकारी ने यह जानकारी दी.
बीते मई में पूर्व चेयरमैन सचिन बंसल के बोर्ड में मतभेद की वजह से कंपनी छोड़ देने के बाद फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी. वॉलमार्ट मई में फ्लिपकार्ट की 77 प्रतिशत हिस्सेदारी 16 अरब डॉलर में खरीदने को लेकर सहमत हुई थी. वॉलमार्ट अब चेयरमैन और ग्रुप सीईओ की जिम्मेदारी को अलग-अलग तय करना चाहती है. जैसा कि आप पहले से जानते हैं, फ्लिपकार्ट समूह के पास फैशन रिटेल मिंत्रा और जबॉन्ग का भी स्वामित्व है. इसके अलावा मोबाइल पेमेंट कंपनी फोनपे का भी संचालन करती है.
बिन्नी चेयरमैन बने रहेंगे
लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, वॉलमार्ट इंक. ने नए ग्रुप सीईओ के लिए नाम की तलाश में इसलिए है क्योंकि बिन्नी बंसल ग्रुप सीईओ के रूप में कंपनी के रोजाना परिचालन में सक्रिय रूप से शामिल नहीं हैं. हालांकि वह कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे. बिन्नी ने एक समारोह में पद छोड़ने का फैसला किया. नए सौदे नियम के मुताबिक बिन्नी अभी फ्लिपकार्ट के प्रतिद्वंद्वी कंपनी में 18 माह तक काम नहीं कर सकेंगे. हाल में फाइल किए गए नियामकीय दस्तावेज के मुताबिक वॉलमार्ट के पास फ्लिपकार्ट के नए सीईओ या सीएफओ की नियुक्ति के अधिकार हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नए सीईओ के नाम पर अंतिम मुहर बाकी
कंपनी से जुड़े अधिकारियों कहा कहना है कि अभी अंतिम नाम पर मुहर नहीं लगी है, लेकिन हाल में इस मुद्दे पर सुगबुगाहट में काफी तेजी आई है. वॉलमार्ट ने इस माह के शुरुआत में फ्लिपकार्ट में कई अधिकारियों को आगे बढ़ाया है. भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने वर्ष 2015 में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया था. तब कंपनी का नियंत्रण तीन हाथो- तब के सीईओ सचिन बंसल, बिन्नी बंसल और मिंत्रा के सह-संस्थापक मुकेश बंसल में बंट गया था.
2007 में बनी थी फ्लिपकार्ट
फ्लिपकार्ट (Flipkart) एक ई-कॉमर्स कंपनी है जिसका मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है. फ्लिपकार्ट को अक्टूबर 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिन्नी बंसल द्वारा स्थापित किया गया था. आपको बता दें दोनों ने अमेजन के लिए काम भी किया था. मूलतः पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए इस पोर्टल को बनाया गया था जो बाद में देश के सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई.
11:09 AM IST