IND vs SL: कोहली के साथ सेल्फी लेने मैदान में घुसे फैंस, विराट ने भी कर दिया दिल खुश, वीडियो वायरल
Virat Kohlis selfie with fans: डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी मिनटो में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर यह दर्शक मैदान के अंदर घुस गए.
विराट कोहली ने किया फैंस का दिल खुश. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
विराट कोहली ने किया फैंस का दिल खुश. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
Virat Kohlis selfie with fans: भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कुछ फैंस सुरक्षा को भेदकर मैदान के अंदर आ गए. बेंगलुरु में दूसरे टेस्ट (Bengaluru Test) के दूसरे दिन तीन फैंस सुरक्षाकर्मियों के बीच से बायो-बबल तोड़कर विराट कोहली (Virat Kohli Photo With Fans) के पास सेल्फी लेने जाने लगे.
डे-नाइट टेस्ट मैच के दूसरे दिन के आखिरी मिनटो में सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर यह दर्शक मैदान के अंदर घुस गए. इस दौरान कुछ सिक्योरिटी के लोगों ने इन दर्शकों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन अंत में इनमें से एक फैन कोहली के पास पहुंचने में कामयाब हो गया. श्रीलंका की दूसरी पारी के छठें ओवर में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
विराट कोहली ने किया फैंस का दिल खुश
मोहम्मद शमी की गेंद लगने के बाद कुसाल मेंडिस मेडिकल टीम के साथ अपना चेकअप मैदान पर करा रहे थे. इस दौरान दर्शकों ने मैदान में एंट्री मार ली. कर्मचारी मैदान पर फैंस को पकड़ने के लिए दौड़ पड़े. फैन ने अपना मोबाइल बाहर निकालकर कोहली के साथ सेल्फी लेने की गुजारिश की. इस पर पूर्व भारतीय कप्तान ने भी अपनी सहमति देकर फैन का दिल खुश कर दिया.
For the nth time..CRAZE @imVkohli 🙏 https://t.co/WPnUj6w28M pic.twitter.com/scjPxc4vfO
— A (@_shortarmjab_) March 13, 2022
जीत की तरफ बढ़ रहे हैं भारत के कदम
इससे पहले मोहाली में भी एक फैन मैदान में घुस गया था, लेकिन अधिकारियों ने उसे पकड़कर बाहर कर दिया था. वहीं कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 36 रन ही बना सके. मैच की बात करें तो भारतीय टीम जीत से 9 विकेट दूर है. वहीं श्रीलंका को जीत के लिए 418 रन की जरूरत है और उसके पास 9 विकेट बचे हुए हैं. भारत सीरीज का पहला मुकाबला पहले ही बड़े अंतर से अपने नाम कर चुका है, अब टीम की निगाहें दूसरे मुकाबले को जीत सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी.
12:47 PM IST