IND vs SL: मोहाली में करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे विराट कोहली, कर सकते हैं ये बड़ा कमाल
Virat Kohli 100 Test matches: मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
कोहली बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड. (पीटीआई फोटो)
कोहली बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड. (पीटीआई फोटो)
Virat Kohli 100 Test matches: श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म रहने वाले कोहली के लिए यह सीरीज बेहद अहम है. मोहाली स्थित पीसीए स्टेडियम में विराट कोहली विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ जमकर अभ्यास कर रहे हैं. दिमुथ करुणारत्ने की कप्तानी में भारत के खिलाफ श्रीलंका की टीम 4 मार्च से पहला टेस्ट मैच खेलेगी.
पिछले 28 महीनों से कोहली को इंटरनेशनल मुकाबलों में शतक का इंतजार है. मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ कोहली के पास शतक बनाने का शानदार मौका होगा. कोहली अपने 100वें टेस्ट मैच में टेस्ट करियर का 28वां शतक जड़कर बड़ा कमाल कर सकते हैं. अपने 100वें टेस्ट में आज तक किसी भी भारतीय खिलाड़ा ने यह कारनामा नहीं किया है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कोहली बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड
ऐसे में कोहली के पास यह रिकॉर्ड अपने नाम करने का बेहतरीन मौका होगा. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने 100वें टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने का कारनामा किया था. वह ऐसा करने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जबकि इंग्लैंड के जो रूट 100वें टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि कोहली अपने 100वें मुकाबले में क्या कमाल करते हैं.
दर्शकों के बिना खेला जाएगा मोहाली टेस्ट
न्यूज एजेंसी पीटीआई को पंजाब क्रिकेट संघ (पीसीए) के एक अधिकारी ने कहा कि फैंस को मोहाली के मैदान पर आने की अनुमति नहीं है. मोहाली और इसके आसपास कोविड-19 के ताजा मामलों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। साथ ही इस पहलू को भी ध्यान में रखा गया कि ज्यादातर भारतीय खिलाड़ी दूसरे टेस्ट के खत्म होने के बाद ‘बबल से बबल ट्रांसफर’ में अपनी अपनी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीमों से जुड़ जाए.
03:19 PM IST