'PM मोदी को भगवान के साथ बिठा दें, तो उन्हें भी समझा देंगे...' अमेरिका दौरे पर बोले राहुल गांधी
Updated: Thu, Jun 01, 2023 02:38 am
अमेरिका दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए देश की राजनीति से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा प्रहार किया. इसी के साथ राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं. भगवान से भी ज्यादा जानते हैं. वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं. यहां राहुल ने PM पर कटाक्ष करते हुए कहा, मुझे लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं. मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है.