सर्दी, जुकाम-खांसी की दवा चाहिए तो पूरा नाम-पता बताइये, तभी बनेगी बात!
देश के 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं कोरोनावायरस से मृत्युदर 3.2% है जबकि रिकवरी रेट 33.6% है.
सर्दी-जुकाम की दवा बेचने से जुड़ी सभी जानकारी सरकार के साथ साझा करनी होगी.
सर्दी-जुकाम की दवा बेचने से जुड़ी सभी जानकारी सरकार के साथ साझा करनी होगी.
देशभर में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 82 हजार (81,970) के पास पहुंच गई है. कुछ राज्य तो ऐसे हैं जहां शुरू में संख्या बेहद कम थी, लेकिन अब वहां भी इससे संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे राज्यों में एक है झारखंड. जहां गुरुवार को कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आए. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है. नए मामलों में ज्यादातर दूसरे राज्यों से लौटे प्रवासी हैं. हालांकि, देश के 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस का कोई नया मामला नहीं आया है. वहीं कोरोनावायरस से मृत्युदर 3.2% है जबकि रिकवरी रेट 33.6% है.
सर्दी-खांसी की दवा के लिए बताएं अपनी पहचान
कोरोना वायरस के लगातार खतरे को भांपता हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक और कदम उठाया है. यूपी में अब सर्दी, जुकाम और खांसी की दवा लेने पर भी अपनी पूरी जानकारी देनी होगी. उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे लेकर एक नया आदेश जारी कर दिया है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, सभी औषधि विक्रेताओं (मेडिकल स्टोर्स) को सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार जैसे मिलते जुलते लक्षण की दवा लेने वालों की जानकारी रखनी होगी. ऐसे लोगो का नाम, पता और मोबाइल नंबर पूछना होगा और उसे चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण बोर्ड को देना होगा. बोर्ड की वेबसाइट पर रोजाना शाम 5 बजे तक इसे अपडेट कराना होगा.
मेडिकल स्टोर वालों को निर्देश जारी
कोरोना वायरस से बचाव के लिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारें तक ठोस रास्ते तलाश रहे हैं. जब तक कोरोना की दवा नहीं मिलती, तब तक एहतियातन जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के मुताबिक, राज्य की सभी दवा दुकानों को सर्दी-जुकाम की दवा बेचने से जुड़ी सभी जानकारी सरकार के साथ साझा करनी होगी. रोजाना शाम 5 बजे तक कितनी दवा बेची गई, इसकी जानकारी सरकार को देनी होगी. मेडिकल स्टोर को इस संबंध निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
सेल्फ मेडिकेशन से कई जगह हो रहा है नुकसान
पिछले दिनों गुजरात में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा को लेकर मेडिकल स्टोर्स में हुई मारामारी और इससे होने वाले नुकसान को देखते हुए देश के पांच राज्य पहले ही इस तरह का आदेश जारी किया जा चुका है. तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और ओडिशा के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ये आदेश जारी हो चुका है. सरकार को आशंका है कि कोरोना के लक्षण नजर आने पर लोग अस्पताल जाने के बजाय खुद ही इलाज की कोशिश न करें.
10:57 AM IST