भारत में 6 परमाणु प्लांट लगाएगा अमेरिका, NSG का सदस्य बनाने की जताई प्रतिबद्धता
अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत में छह परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है.
भारत में 6 परमाणु संयंत्र लगाने पर अमेरिका ने जताई सहमति (फोटो: reuters)
भारत में 6 परमाणु संयंत्र लगाने पर अमेरिका ने जताई सहमति (फोटो: reuters)
अमेरिका ने द्विपक्षीय असैन्य परमाणु ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए भारत में छह परमाणु संयंत्र बनाने के लिए सहमति व्यक्त की है. एक संयुक्त बयान में बुधवार को इसकी जानकारी दी गई. भारत-अमेरिका रणनीतिक सुरक्षा वार्ता के नौवें दौर के पूरा होने के बाद जारी संयुक्त बयान में दोनों देशों ने कहा, ‘‘हम द्विपक्षीय सुरक्षा और असैन्य परमाणु कार्यक्रम को मजबूत करने के लिये प्रतिबद्ध हैं. इसमें भारत में छह अमेरिकी परमाणु संयंत्र का निर्माण भी शामिल है.’’
अमेरिका की उप विदेश मंत्री आंद्रिया थॉम्पसन और विदेश सचिव विजय गोखले ने इस संयुक्त बैठक की सह अध्यक्षता की. दोनों देशों ने असैन्य परमाणु ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग को लेकर 2008 में एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
अमेरिका ने बुधवार को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) में भारत को शीघ्र सदस्य बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई. एनएसजी में भारत की सदस्यता की राह में चीन रोड़े अटकाता आया है. बैठक के दौरान दोनों पक्षों ने वैश्विक सुरक्षा, अप्रसार की चुनौतियों समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.
03:03 PM IST