एच-4 वीजा खत्म करने जा रहा है अमेरिका, हजारों भारतीय होंगे प्रभावित
ओबामा प्रशासन ने 2015 में इस तरह का कार्य वीजा जारी करने का विशेष आदेश जारी किया था. इस नियम को समाप्त करने से 70,000 से अधिक एच-4 वीजा धारक प्रभावित होंगे.
अमेरिका सरकार के एच-4 कार्य वीजा को समाप्त करने के कदम से हजारों भारतीय प्रभावित होंगे. डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने बराक ओबामा के कार्यकाल में शुरू किए गए इस वीजा को समाप्त करने की योजना बनाई है. यह वीजा मुख्य रुप से अस्थायी काम के लिए आने वाले पेशेवरों मुख्य रूप से एच-1बी वीजाधारक के पति/पत्नी को दिया जाता है. अमेरिका के गृह विभाग का कहना है कि इस वीजा को समाप्त करने से कुछ अमेरिकी कर्मचारियों को फायदा होगा.
ट्रंप प्रशासन ऐसे नियम को समाप्त करने की तैयारी कर रहा है जिसमें हजारों आव्रजक पेशवरों के जीवन साथी अमेरिका में कार्य करने के पात्र हो जाते हैं. इस कदम से हजारों भारतीयों के प्रभावित होने का अंदेशा है.
ओबामा प्रशासन ने 2015 में इस तरह का कार्य वीजा जारी करने का विशेष आदेश जारी किया था. इस नियम को समाप्त करने से 70,000 से अधिक एच-4 वीजा धारक प्रभावित होंगे जिनके पास अमेरिका में काम करने की अनुमति है.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
अमेरिकी गृह विभाग ने कहा कि इस वीजा को समाप्त करने से कुछ अमेरिकी कर्मचारियों को फायदा होगा.
04:20 PM IST