महंगाई की एक और मार, रेलवे के बाद बसों का किराया भी बढ़ा, जानिए कितनी कटेगी जेब
इंडियन रेलवे (Indian Railways) के बाद यूपी रोडवेज (UP Roadways) ने यात्रियों को झटका दिया है. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बस का किराया 10 पैसे प्रति किमी बढ़ाया है.
27 दिसंबर को किराए में 10 पैसे किमी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था. (Dna)
27 दिसंबर को किराए में 10 पैसे किमी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था. (Dna)
रिपोर्ट : विशाल सिंह रघुवंशी
इंडियन रेलवे (Indian Railways) के बाद यूपी रोडवेज (UP Roadways) ने यात्रियों को झटका दिया है. यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने बस का किराया 10 पैसे प्रति किमी बढ़ाया है. बढ़ा किराया गुरुवार आधी रात से ही लागू हो गया. आपको बता दें कि रेलवे ने स्लीपर क्लास (Sleeper Class) के लिए यात्री किराए में दो पैसे प्रति किलोमीटर और 3एसी, 2एसी और एसी प्रथम श्रेणी में 4 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी की है.
अब साधारण बस का किराया 1.05, जनरथ 332 का 1.33, जनरथ 232 का 1.57, AC स्लीपर 2.10 और सुपर लग्जरी बस स्कैनिया (Scania) और Volvo की 2.32 रुपये प्रति किमी (Km) के रेट से की जाएगी. इस किराये पर टैक्स की वसूली अतिरिक्त होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्य प्रधान प्रबंधक (Operation) राजेश कुमार वर्मा ने सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों को सर्कुलर भेजकर बढ़ा किराया लागू करने का निर्देश दिया है. परिवहन निगम के निदेशक मंडल ने 27 दिसंबर को किराए में 10 पैसे किमी बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया था, जिसे राज्य परिवहन प्राधिकरण ने मंजूरी कर लिया.
कितनी कटेगी जेब
अगर आप दिल्ली से लखनऊ (Delhi to Lucknow) यूपी रोडवेज की AC बस से सफर करते हैं तो आपको किराए के रूप में करीब 100 रुपए अतिरिक्त भरने होंगे. अब लखनऊ से दिल्ली का किराया 1300 रुपये से अधिक हो गया है जबकि पुराना किराया करीब 1200 रुपये था. लखनऊ से वाराणसी (Lucknow Varanasi) का नया किराया लगभग 815 रुपये हो गया जबकि पहले यह करीब 750 रुपये था.
पैसेंजर ट्रेनों का किराया नहीं बढ़ाया
रेलवे ने पैसेंजर ट्रेनों के लिए भी किराए में बढ़ोतरी करते हुए एक पैसा प्रति किलोमिटर की बढ़ोतरी की है. राजधानी, शताब्दी, हमसफर, वंदे भारत, दुरंतो, राज्य रानी, महानमा, गतिमान, गरीबरथ, जन शताब्दी, युवा और सुविधा एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनों के किराए को भी अधिसूचित किराया तालिका के अनुसार उपरोक्त प्रस्तावित बढ़ोतरी की सीमा तक संशोधित किया जाएगा.
LPG सिलेंडर के दाम भी बढ़े
इंडियन रेलवे के किराया बढ़ाने के बाद पेट्रोलियम कंपनियों ने भी गैर-सब्सिडाइज्ड एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder Price) की कीमत बढ़ा दी है. प्रति सिलेंडर 19 रुपये की बढ़ोतरी की गई. 5 महीने से लगातार सिलेंडर की कीमतें बढ़ रही हैं.
पेट्रोल के साथ ATF भी हुआ महंगा
उधर, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल कीमतों में तेजी के बाद PSU तेल कंपनियों ने Aviation Turbine Fuel (ATF) के दाम 2.6 प्रतिशत तक बढ़ा दिए. इससे आने वाले वक्त में हवाई यात्रा महंगी हो सकती है.
01:30 PM IST