UPSC की फ्री में मिलेगी कोचिंग, ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट दे रहा ऑफर, ऐसे करें अप्लाई
UPSC Free Coachig: ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम देने के इच्छुक उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग और गाइड लाइन देने की योजना बनाई है. इसके माध्यम से ओडिशा सरकार हर साल 200 युवाओं को फ्री में UPSC Coaching देगी.
UPSC की फ्री में मिलेगी कोचिंग, ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट दे रहा ऑफर, ऐसे करें अप्लाई
UPSC की फ्री में मिलेगी कोचिंग, ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट दे रहा ऑफर, ऐसे करें अप्लाई
UPSC Free Coachig: सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. ओडिशा सरकार UPSC की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए फ्री कोचिंग की सुविधा दे रही है. ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम देने के इच्छुक उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग और गाइड लाइन देने की योजना बनाई है. इसके माध्यम से ओडिशा सरकार हर साल 200 युवाओं को फ्री में UPSC Coaching देगी.ओडिशा हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने UPSC सिविल सर्विस एग्जाम देने के इच्छुक उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग और गाइड लाइन देने की योजना बनाई है.
कई तरह की दी जाएगी सुविधाएं
इसकी जानकारी हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के संयुक्त सचिव धीरेंद्र नाथ कार ने दी है. उन्होंने एक चिट्ठी में OCAC के जनरल मैनेजर को SAMS पोर्टल के तहत यूपीएससी सिविल सर्विस कोचिंग एनरोलमेंट के लिए नया मॉड्यूल तैयार करने का निर्देश दिया. डिपार्टमेंट की तरफ उम्मीदवारों के खाने और रहने की व्यवस्था भी की जाएगी. इन्हें प्रीलिम्स और मेन्स एग्जाम दोनों की कोचिंग दी जाएगी. कोचिंग के लिए एनरोलमेंट को एंट्रेंस एग्जाम के जरिए किया जाएगा.
ऐसे करनाा होगा अप्लाई
इसके लिए उम्मदवारों को dhe.odisha.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें. इसके बाद एक एंट्रेंस एग्जाम होगा. जिसके बाद 200 लोगों का सिलेक्शन किया जाएगा. इसका आयोजन 26 फरवरी को होगा.
सेलेक्शन के बाद दी गई थी फ्री सुविधा
पिछले साल, हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने उन उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग दी थी, जिन्होंने सिविल सर्विस एग्जाम का प्रीलिम्स क्लियर किया था. राज्य के भीतर किसी भी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में पढ़ने वाले ओडिया छात्र ही एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्टर कर सकते हैं. एंट्रेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को ही फ्री कोचिंग दी जाएगी. यह फ्री कोचिंग उन उम्मीदवारों को दी जाएगी जिनकी सालाना पारिवारिक आय 10 लाख रुपये से ज्यादा नहीं थी.
11:43 AM IST