बदले नियमों के बाद अपडेट कराया है Aadhaar तो जानिए कैसे मिलेगा नया कार्ड?
आधार में जन्म तिथि, नाम में बदलाव को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नियमों को सख्त कर दिया है. अगर आप भी इनमें से कोई अपडेट कराने की सोच रहे हैं तो पहले ध्यान से ये खबर पढ़ लीजिए.
मामूली फीस देकर आधार कार्ड को ऑनलाइन री-प्रिंट कराया जा सकता है.
मामूली फीस देकर आधार कार्ड को ऑनलाइन री-प्रिंट कराया जा सकता है.
आधार में जन्म तिथि, नाम में बदलाव को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने नियमों को सख्त कर दिया है. अगर आप भी इनमें से कोई अपडेट कराने की सोच रहे हैं तो पहले ध्यान से ये खबर पढ़ लीजिए. आधार में किसी भी तरह का बदलाव कराने के बाद आपको नया कार्ड कैसे मिलेगा? यह सवाल ज्यादातर लोगों के दिमाग में होगा. इस समस्या को सुलझाने के लिए UIDAI की एक सर्विस है. मामूली फीस देकर आधार कार्ड को ऑनलाइन री-प्रिंट कराया जा सकता है. हालांकि, इसके लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए.
सिर्फ 50 रुपए देकर मिलेगा नया कार्ड
UIDAI के मुताबिक, कोई भी आवेदक सिर्फ 50 रुपए (GST और स्पीड पोस्ट चार्ज) का भुगतान करके आधार कार्ड को री-प्रिंट करा सकता है. नया आधार कार्ड पांच वर्किंग-डे के अंदर स्पीड पोस्ट से आपके रजिस्टर्ड पते पर भेज दिया जाएगा. आधार कार्ड को री-प्रिंट कराने के लिए आधार नंबर या वर्चुअल पहचान संख्या (VID) का इस्तेमाल किया जा सकता है.
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं होने पर भी मिलेगा आधार
कुछ समय पहले तक आधार को री-प्रिंट कराने की सुविधा नहीं थी. ऐसे में UIDAI की वेबसाइट से ई-वर्जन डाउनलोड होता था. ई-वर्जन को ही आईडेंटिटी के प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता था. हालांकि, आधार री-प्रिंटिंग के लिए मोबाइल नंबर आधार डेटाबेस में रजिस्टर्ड होना चाहिए. क्योंकि, ऑथेंटिकेशन वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) के जरिए ही पूरा होगा.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
कैसे कराएं आधार री-प्रिंट
- आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं.
- आधार सर्विस के ऑप्शन में ऑर्डर आधार री-प्रिंट (पायलट बेस) पर क्लिक करें.
- यहां नया टैब खुलेगा, इसमें 12 डिजिट का आधार नंबर एंटर करना होगा या 16 डिजिट वाला VID नंबर और सिक्योरिटी कोड भरना होगा. आधार नंबर के ठीक नीचे VID नंबर होता है.
- अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड है तो सेंड ओटीपी ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अगर मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो साथ में दिए गए बॉक्स को सेलेक्ट करें. साथ ही अपना मोबाइल नंबर डालें.
- ध्यान रहे ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. यह ओटीपी सिर्फ 10 मिनट तक वैलिड रहेगा.
- ओटीपी एंटर करें और टर्म एंड कंडीशन वाले बॉक्स को सेलेक्ट करें. अब सबमिट पर क्लिक कर दें.
- ओटीपी डालने के बाद ही आप आधार डिटेल को वेरिफाई कर सकते हैं.
- डिटेल वेरिफाई होने के बाद आपका आधार री-प्रिंट के लिए सब्मिट हो जाएगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड पते पर इसे भेज दिया जाएगा.
03:17 PM IST