Supertech Twin Tower Noida: पलक झपकते चकनाचूर हो गया नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर, देखें वीडियो
Supertech Twin Towers Noida: नोएडा सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार, 28 अगस्त को ठीक 2.30 बजे धमाका कर गिरा दिया गया है.
Twin Tower Noida: मलबे के ढेर में तब्दील हुआ नोएडा का ट्विन टावर, देखें वीडियो (ANI)
Twin Tower Noida: मलबे के ढेर में तब्दील हुआ नोएडा का ट्विन टावर, देखें वीडियो (ANI)
Supertech Twin Towers Noida: नोएडा सेक्टर 93ए में स्थित सुपरटेक के ट्विन टावर को रविवार, 28 अगस्त को ठीक 2.30 बजे धमाका कर गिरा दिया गया है. टावर गिराने के लिए जैसे ही बटन दबाया गया, वैसे ही टावर के अलग-अलग हिस्सों में जोरदार धमाके हुए और दोनों बिल्डिंग पलक झपकते धरती पर मलबे के ढेर में तब्दील हो गई. सुपरटेक के ट्विन टावर के टुकड़े जब धरती पर पूरी तरह से आकर बिखर गए तब पूरे इलाके में कंक्रीट के धूल का एक विशाल गुबार ऊपर की तरफ उठा. ये एक बेहद भयानक मंजर की तरह दिख रहा था.
— ANI (@ANI) August 28, 2022
लोगों ने तालियां बजाकर मनाया जश्न
सुपरटेक एमाराल्ड कोर्ट में रहने वाले लोगों ने ट्विन टावर के गिरते ही तालियां बजाकर जश्न मनाना शुरू कर दिया. बताते चलें कि टावर गिरने के बाद धूल के गुबार पर काबू पाने के लिए जगह-जगह से पानी की बौछारें मारने का काम भी शुरू कर दिया गया ताकि आसपास की हवा को प्रदूषित होने से बचाया जा सके.
ट्विन टावर में बनाए गए थे 950 फ्लैट
बताते चलें कि सुपरटेक के ट्विन टावर में एपेक्स और सेयेन नाम के दो टावर थे. एपेक्स टावर में 32 फ्लोर थे और हर फ्लोर पर 14 फ्लैट थे. इसके ठीक साथ में खड़े 31 फ्लोर वाले सेयेन टावर की हर मंजिल पर 12 स्टूडियो अपार्टमेंट बनाए गए थे. दोनों टावरों में बनाए गए कुल फ्लैट्स की संख्या करीब 950 थी, जिनमें से 711 फ्लैट्स की बुकिंग की जा चुकी थी.
#WATCH | Cloud of dust engulfs the area after the demolition of #SupertechTwinTowers in Noida, UP pic.twitter.com/U9Q0mtwe3r
— ANI (@ANI) August 28, 2022
नियमों का उल्लंघन करने की मिली सजा
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गौरतलब है कि बिल्डर ने सुपरटेक एमाराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट में निर्माण से जुड़े नियमों की अनदेखी की थी. जिसके बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ट्विन टावर्स को गिराने का आदेश दे दिया था. जिसके बाद सुपरटेक ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज दिया था लेकिन बिल्डर को यहां से भी कोई राहत नहीं मिली थी.
03:51 PM IST