The Kashmir Files Collection: द कश्मीर फाइल्स ने आठवें दिन भी की बंपर कमाई, 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
The Kashmir Files Collection: द कश्मीर फाइल्स ने अपने रिलीज के आठवें दिन 19.15 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है.
The Kashmir Files Collection: द कश्मीर फाइल्स का जादू रिलीज के आठ दिन बाद भी दर्शकों पर बरकरार है. शुक्रवार अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'बच्चन पांडे' की रिलीज के बावजूद विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' ने 19.15 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ने दूसरे हफ्ते भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाई हुई है.
100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल
द कश्मीर फाइल्स अपने बंपर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के साथ रिलीज के आठवें दिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में भी शामिल हो गई है. फिल्म ने अभी तक कुल 116.45 करोड़ रुपये की कमाई कर लिया है.
#TheKashmirFiles creates HISTORY… *Day 8* of #TKF [₹ 19.15 cr] is AT PAR with #Baahubali2 [₹ 19.75 cr] and HIGHER THAN #Dangal [₹ 18.59 cr], the two ICONIC HITS… #TKF is now in august company of ALL TIME BLOCKBUSTERS… [Week 2] Fri 19.15 cr. Total: ₹ 116.45 cr. #India biz. pic.twitter.com/sjLWXV78J9
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिलीज के आठवें दिन की कमाई की बात करें, तो फिल्म 19.15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. साउथ के सुपरस्टार प्रभास की सुपरहिट फिल्म 'बाहुबली 2' ने रिलीज के आठवें दिन 19.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, वहीं आमिर खान की फिल्म 'दंगल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 18.59 करोड़ रुपये था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने उम्मीद जताई है कि फिल्म दूसरे हफ्ते में 150 करोड़ रुपये के क्लब में आसानी से शामिल हो जाएगी. 'द कश्मीर फाइल्स' तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी डब किया जा रहा है.
#TheKashmirFiles highlights...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 19, 2022
⭐ Records its HIGHEST *single day total* on [second] Fri [₹ 19.15 cr]
⭐ Will comfortably cross ₹ 150 cr in Weekend 2
⭐ Advance bookings for [second] Sat and Sun are PHENOMENAL
⭐ Being dubbed in #Tamil, #Telugu, #Kannada and #Malayalam pic.twitter.com/QIfBj7kmcB
इन राज्यों में टैक्स फ्री है फिल्म
कश्मीरी पंडितों के विस्थापन को केंद्र पर रख बनाई गई इस फिल्म को पूरे देश में भारी प्रतिक्रिया मिली है. इसे देश में बिहार, गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, उत्तराखंड, त्रिपुरा, गोवा जैसे राज्यों ने टैक्स फ्री भी कर दिया है. फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं.
11:46 AM IST