बॉलीवुड की यह ग्लैमर गर्ल कर रही है नई शुरूआत, चेन्नै स्टालियंस में खरीदी बड़ी हिस्सेदारी
हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) में खेलने वाली चेन्नै स्टालियंस (Chennai Stallions) टीम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है.
अदिति ने बताया कि उनके पिता टेनिस खेला करते थे. (Photo- Aditi's twitter)
अदिति ने बताया कि उनके पिता टेनिस खेला करते थे. (Photo- Aditi's twitter)
हैदराबाद के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने टेनिस प्रीमियर लीग (TPL) में खेलने वाली चेन्नै स्टालियंस (Chennai Stallions) टीम में बड़ी हिस्सेदारी खरीदी है.
अदिति ने कहा कि टेनिस को घर-घर तक पहुंचाने के लिए TPL बड़ी पहल है. मैंने लीग के पहले सीजन का एक मैच देखा था, जिसमें व्हीलचेयर पर खिलाड़ी बहुत अच्छा खेल खेल रहे थे. तभी मुझे इसका हिस्सा बनने का शौक जागा.
अदिति ने बताया कि उनके पिता टेनिस खेला करते थे. वह मुझे भी यह खेल सिखाना चाहते थे. लेकिन मुझे एथलेक्टिक्स और डांसिंग पसंद थी. मुझे खेलों में काफी रुचि है. मुझे लगता है कि हमें टेनिस को बढ़ावा देना चाहिए और यह लीग सही प्लेटफॉर्म है. अंकिता, साकेत, जीवन, पूरब जैसे खिलाड़ी को इस लीग में खेलते हुए देखना रोमांचकारी है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अदिति ने कहा कि इन लोगों ने भारत को रीप्रेजेंट किया है और ग्रैंड स्लैम तक खेल चुके हैं. चेन्नै स्टालियंस को राष्ट्रीय चैंपियन और डेविस कप के पूर्व कोच नंदन बाल का नेतृत्व मिला है, इससे मैं काफी खुश हूं.
कौन हैं अदिति
अदिति राव हैदरी बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. अदिति ने मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से 2006 में अपने कॅरिअर की शुरुआत की. अदिति की पहली हिंदी फिल्म 'दिल्ली 6' थी. इसके बाद अदिति ने कई बॉलीवुड फिल्में भी कीं.
08:54 AM IST