पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का निधन, दिल्ली के एम्स अस्पताल में ली आखिरी सांस
पूर्व विदेशमंत्री सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. 67 वर्षीय सुषमा को मंगलवार शाम नौ बजे के करीब बेचैनी की शिकायत मिलने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
67 वर्षीय सुषमा को रात नौ बजे के बेचैनी होने पर एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. (फोटो: PTI)
67 वर्षीय सुषमा को रात नौ बजे के बेचैनी होने पर एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. (फोटो: PTI)
बीजेपी की वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का निधन हो गया है. 67 वर्षीय सुषमा को मंगलवार रात नौ बजे दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. एम्स की तरफ से निधन की आधिकारिक घोषणा के बाद देश में शोक की लहर दौड़ गई.
बताया जा रहा है कि सुषमा स्वराज का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेताओं में से एक थीं और बीजेपी की महिला नेताओं में अग्रणी स्थान रखती थीं. सुषमा स्वराज अपने अनूठी भाषण शैली की वजह से काफी मशहूर थीं. उन्होंने लोकसभा और राज्यसभा में कई ओजस्वी भाषण दिए हैं.
2019 में नहीं लड़ा था चुनाव
सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 2019 का लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था. स्वराज ने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना किया था. सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) ने 2009 और 2014 में मध्यप्रदेश के विदिशा से चुनाव जीतकर सांसद बनी थीं. इसके साथ ही उन्होंने 2009 से 2014 तक लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष की भी भूमिका अदा की थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
सुप्रीम कोर्ट में वकील भी रहीं सुषमा
सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) का जन्म 14 फरवरी 1953 को हुआ था. वह बीजेपी की वरिष्ठ नेता होने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट की पूर्व वकील भी थीं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बाद सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) दूसरी महिला थीं, जिन्होंने विदेश मंत्रालय संभाला था. मात्र 25 वर्ष की उम्र में 1977 में वह पहली बार केंद्रीय कैबिनेट में शामिल हुई थीं. वह दिल्ली की मुख्यमंत्री भी रही थीं. 2014 में सुषमा स्वराज ने मध्य प्रदेश के विदिशा से दूसरी बार 4 लाख वोटों से चुनाव जीता था.
11:47 PM IST