सुषमा स्वराज का आखिरी ट्वीट, PM से कहा- 'मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी'
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था.
सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग किया था. और इस ट्वीट को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था. (फोटो: PTI)
सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग किया था. और इस ट्वीट को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था. (फोटो: PTI)
पूर्व विदेश मंत्री और बीजेपी की कद्दावर नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है. सोमवार रात को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. मौत से चंद घंटों पहले किया गया उनका ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है.
सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीट में संसद में पास हुए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल के पास होने पर खुशी जताई थी. सुषमा ने इस ट्वीट में पीएम नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया था. इस ट्वीट में उन्होंने कहा, 'मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी.' सुषमा स्वराज ने इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी को टैग किया था. और इस ट्वीट को उन्होंने हिंदी और अंग्रेजी में लिखा था.
प्रधान मंत्री जी - आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी. @narendramodi ji - Thank you Prime Minister. Thank you very much. I was waiting to see this day in my lifetime.
— Sushma Swaraj (@SushmaSwaraj) August 6, 2019
बता दें जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल (Jammu Kashmir reorganization bill) मंगलवार को लोकसभा में पारित हो गया. बिल के पक्ष में 370 वोट जबकि विपक्ष में 70 वोट पड़े. बता दें सोमवार को यह बिल राज्यसभा से पारित हो गया था.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीएम नरेंद्र मोदी ने सुषमा स्वराज के निधान पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने कहा, 'सुषमा स्वराज ने पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा की. वह करोड़ों भारतीयों की प्रेरणास्रोत थीं. पीएम मोदी ने कहा कि उनके निधन से भारतीय राजनीति के शानदार अध्याय का अंत हो गया.
11:56 PM IST