IPL 2022 SRH Full Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद में है कई मैच विनर खिलाड़ी, यहां जानें फुल शेड्यूल
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad's Full Schedule: 14 करोड़ रुपये में विलियमसन को हैदराबाद ने रिटेन करने का काम किया था. वह इस साल भी टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे.
जानें किस खिलाड़ी को मिले कितने पैसे. (पीटीआई फोटो)
जानें किस खिलाड़ी को मिले कितने पैसे. (पीटीआई फोटो)
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad's Full Schedule: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस सीजन कई बदलाव के साथ मैदान पर उतरने को तैयार है. टीम की कमान एक बार फिर केन विलियमसन संभालते नजर आएंगे. 14 करोड़ रुपये में विलियमसन को हैदराबाद ने रिटेन करने का काम किया था. नीलामी में पुराने खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार और टी नटराजन जैसे गेंदबाजों को फ्रेंचाइजी ने फिर से खरीदने का काम किया है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक पिछले साल अगस्त में संन्यास लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन सनराइजर्स हैदराबाद के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे जिसमें मुख्य कोच टॉम मूडी, बल्लेबाजी कोच ब्रायन लारा और स्पिन गेंदबाजी कोच मुथैया मुरलीधरन शामिल हैं. स्टेन ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 95 मैचों में 97 विकेट लिए हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि हां, वापसी के बाद काफी खुश हूं. मैं कुछ समय से भारत में रहा हूं इसलिए वापसी करके काफी रोमांचित हूं. हवाईअड्डे से ड्राइव करते हुए इतनी सारी यादें ताजा हो गईं.
बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
जानें किस खिलाड़ी को मिले कितने पैसे
केन विलियमसन (14 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (4 करोड़ रुपये), वाशिंग्टन सुंदर (8.75 करोड़) , निकोलस पूरन (10.75 करोड़) , टी नटराजन (4 करोड़) , भुवनेश्वर कुमार (4.20 करोड़) , प्रियम गर्ग (20 लाख) , राहुल त्रिपाठी (8.50 करोड़) , अभिषेक शर्मा (6.50 करोड़), कार्तिक त्यागी (4 करोड़), श्रेयस गोपाल (75 लाख ), एडन मारक्रम (2.60 करोड़), मार्को जेसन ( 4.20 करोड़), रोमारियो शेफर्ड 7.75 करोड़, शान एबाट (2.40 करोड़) , आर समर्थ 20 लाख , शशांक सिंह 20 लाख, सौरव दुबे 20 लाख, विष्णु विनोद (50 लाख), ग्लेन फिलिप 1.50 करोड़, फजल फरुखी (20 लाख), जे सुचित 20 लाख.
यहां जानें टीम का पूरा शेड्यूल
29 मार्च-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स
4 अप्रैल-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
9 अप्रैल-चेन्नई सुपर किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
11 अप्रैल-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम गुजरात टाइटन्स
15 अप्रैल-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
17 अप्रैल-पंजाब किंग्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
23 अप्रैल-रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
27 अप्रैल-गुजरात टाइटन्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
1 मई-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
5 मई-दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
8 मई-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
14 मई-कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
17 मई-मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
22 मई-सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स
07:55 PM IST