लॉकडाउन में स्टूडेंट्स कैसे करें समय का सही इस्तेमाल, जानें घर बैठे स्किल डेवलप करने के टिप्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों से लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करने की अपील की है.
लॉकडाउन में छात्रों के पास समय ही समय है. ऐसे में कुछ समय अपनी कमियों को दूर करने के लिए भी निकालें.
लॉकडाउन में छात्रों के पास समय ही समय है. ऐसे में कुछ समय अपनी कमियों को दूर करने के लिए भी निकालें.
कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को कंट्रोल करने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन (Lockdown) है. अब कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ाकर 30 अप्रैल तक कर दिया है तो कुछ राज्य सरकारों ने जून के बाद ही स्कूल-कॉलेज खोलने का फैसला किया है. ऐसे में स्टूडेंट्स के पास सबसे ज्यादा टाइम है. स्टूडेंट्स (Student) इस समय का सही इस्तेमाल करके अपने अंदर छिपी प्रतिभा को उजागर कर सकते हैं और कई नए स्किल अपने अंदर डेवलप कर सकते हैं.
खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लोगों से लॉकडाउन के समय का सदुपयोग करने की अपील की है.
यहां हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप बिना बोर हुए घर में ही अपनी कक्षा की पढ़ाई तक कर ही पाएंगे साथ ही अलग से कुछ स्किल भी विकसित कर पाएंगे.
TRENDING NOW
ऑनलाइन पढ़ाई
वैसे तो ज्यादातर स्कूलों ने ऑनलाइन क्लास लेने शुरू कर दी हैं. छात्र ऑनलाइन क्लास में बताए जा रहे काम और निर्देशों का स्कूल क्लास की तरह ही पालन करें. इससे उन्हें विषय को समझने में तो आसानी होगी ही साथ ही स्कूल खुलने पर कोर्स पूरा करने का दबाव एकदम नहीं पड़ेगा.
सरकारी ऑनलाइन कोर्स और ऐप
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-यूजीसी ने छात्रों और शिक्षकों के लिए ऑनलाइन शिक्षण पाठ्यक्रम जारी किए हैं. यूजीसी और इसके विश्वविद्यालय केंद्रों ने अपने ऑनलाइन पाठ्यक्रम जारी किए हैं. इनमें SWAYAM, e-PG Pathshala, National Digital Library शामिल हैं. इन सभी पोर्टल पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज की डिजिटल सामग्री उपलब्ध है.
ऑनलाइन कोर्स का सहारा
लॉकडाउन में स्टूडेंट्स के लिए इंटरनेट सबसे बड़ा सहारा बनकर उभरा है. आज इंटरनेट पर कई ऐसे एजुकेशनल ऐप मौजूद हैं, जो आपको अपने विषय को आसानी से समझने में मदद करेंगे. इनमें बाईजूज लर्निंग एप, अनअकेडमी, यूट्यूब चैनल्स या साइट्स का सहारा ले सकते हैं.
कोर्स से हटकर पढ़ने का मौका
स्कूल या कॉलेज में पढ़ रहे स्टूडेंट्स पर सिलेबस को पूरा करने का ही बोझ इतना होता है कि वो बाकी विषय के बारे में जान ही नहीं पाते. ऐसे में ये लॉकडाउन छात्रों को उनके विषय से हटकर पढ़ने का भी मौका दे रहा है. छात्रों को चाहिए कि वे इस समय में ऐसे विषय के बारे में भी पढ़ें.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
स्किल डेवलप करें
लॉकडाउन में छात्रों के पास समय ही समय है. ऐसे में कुछ समय अपनी कमियों को दूर करने के लिए भी निकालें. भाषा पर पकड़ मजबूत कर सकते हैं. किसी विषय में आने वाली दिक्कतों पर ज्यादा ध्यान देकर उन्हें दूर सकते हैं. विषयों के बेसिक टिप्स पर ध्यान दें. प्रतियोगी परीक्षाओं में इस्तेमाल होने वाले कुछ फार्मूला या टिप्स पर भी मेहनत कर सकते हैं.
01:39 PM IST