मूत्र भंडारण से खत्म हो जाएगी यूरिया की समस्या, बंद हो जाएगा आयात : गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि देश में मूत्र से यूरिया का निर्माण होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हमें उर्वरक आयात की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.
गडकरी ने कहा मूत्र भंडारण से खत्म हो जाएगी यूरिया की समस्या, बंद हो जाएगा आयात (फोटो: PTI)
गडकरी ने कहा मूत्र भंडारण से खत्म हो जाएगी यूरिया की समस्या, बंद हो जाएगा आयात (फोटो: PTI)
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने रविवार को कहा कि देश में मूत्र से यूरिया का निर्माण होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हमें उर्वरक आयात की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. गडकरी ने कहा कि मैंने हवाई अड्डों पर मूत्र को एकत्र करने को कहा है. हम यूरिया आयात करते हैं. लेकिन अगर हम पूरे देश में मूत्र इकट्ठा करना प्रारंभ कर दें तो हमें यूरिया के आयात की आवश्यकता ही नहीं होगी. इसमें इतनी क्षमता है और कुछ भी नष्ट नहीं होगा.
नागपुर नगर निगम के मेयर इनोवेशन अवाडर्स कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुये उन्होंने एक उदाहरण देते हुए कहा कि किस प्रकार प्राकृतिक कचरे से बायो-ईंधन बनाया गया. उन्होंने कहा कि यहां तक कि मानव मूत्र जैव-ईंधन बनाने में लाभप्रद हो सकता है और इसका प्रयोग अमोनियम सल्फेट और नाइट्रोजन प्राप्त करने में किया जा सकता है.
कुछ साल पहले गडकरी ने यह कहते हुए तहलका मचा दिया था कि वह अपने दिल्ली स्थित बंगले के बगीचे में जो उर्वरक इस्तेमाल किया था, उसके लिए उन्होंने अपना मूत्र इकट्ठा किया था. इस कार्यक्रम में उन्होंने मानव के बल से तैयार एमिनो एसिड का उदाहरण भी दिया जिसका इस्तेमाल उर्वरक के तौर पर किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया कि इससे उत्पादन 25 फीसदी बढ़ गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
गडकरी ने कहा कि नागपुर में पर्याप्त बाल उपलब्ध न होने के कारण उन्हें तिरुपति से पांच ट्रक बाल हर महीने मंगवाना पड़ा. आपको बता दें कि तिरुपति मंदिर में भक्त अपने बालों का चढ़ावा चढ़ाते हैं जिसे बाद में बेच दिया जाता है. उन्होंने कहा कि विदेशों में भी एमिनो एसिड बेचा जा रहा है और दुबई की सरकार से जैव-उर्वरक के लगभग 180 कंटेनर के ऑर्डर मिले हैं.
10:47 AM IST