EXCLUSIVE : प्रियंका चोपड़ा के साथ घर बैठे बिजनेस करने का शानदार मौका
बॉलीवुड में वापसी कर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लोगों को बिजनेस करने का ऑफर दिया है. जी बिजनेस पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोग चाहें तो घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मैं लोगों को मौका देना चाहती हूं.
प्रियंका चोपड़ा ने जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत की.
प्रियंका चोपड़ा ने जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी से खास बातचीत की.
बॉलीवुड में 'द स्काई इज़ पिंक' (#TheSkyIsPink) फिल्म से वापसी कर रहीं प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने लोगों को बिजनेस करने का ऑफर दिया है. जी बिजनेस पर एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि लोग चाहें तो घर बैठे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. मैं लोगों को मौका देना चाहती हूं.
प्रियंका ने जी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी को बताया कि कैसे वह बिजनेस में अपना निवेश बढ़ा रही हैं. पहले प्रोडक्शन हाउस, फिर मोबाइल एप और कई स्टार्ट अप में निवेश बढ़ाया है.
प्रियंका ने कहा कि कोई भी चाहे तो घर बैठे-बैठे बिज़नेस शुरू कर सकता है. उन्होंने कि वह लोगों को मौका देना चाहती हूं बिज़नेस शुरू करने का. जैसे अमेरिका में उनकी मैनेजर मदद करतीं हैं बिजनेस में.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
प्रियंका ने कहा-'मैं काफी जगह निवेश कर रही हूं. 'बंबल' को भारत में लाने वाली हूं. बंबल डेटिंग और सोशल मीडिया ऐप है. भारतीय लड़कियों के लिए सेफ ऐप है. सिर्फ डेटिंग नहीं बिजनेस भी है ऐप में.
स्टॉक में लगाए पैसे
प्रियंका चोपड़ा ने खुलासा किया कि उनकी मां स्टॉक मार्केट में निवेश करती हैं. प्रियंका ने यह भी कहा कि कभी अपने पैसों को जमा करके ना रखें. पैसों को इनवेस्ट करें ताकि रिटर्न मिले.
17 साल से काम कर रहीं प्रियंका
प्रियंका ने बताया कि वह 17 साल की उम्र से काम कर रहीं हैं. उन्हें बॉलीवुड में आए 2 दशक पूरे होने वाले हैं. प्रियंका से 2000 में मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता जीती थी.
#TheBusinessWomen #PriyankaChopra का खास अंदाज़ #MarketGuru अनिल सिंघवी के साथ।
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 27, 2019
समय: शनिवार- 08:56 am, 07:56 pm
रविवार- 07:56 am, 04:26 pm, 9:56 pm#TheSkyIsPink
@priyankachopra @FarOutAkhtar @ZairaWasimmm @AnilSinghvi_ pic.twitter.com/1xQlgo1gWA
सीडी खरीदने का शौक
उन्होंने बताया कि पापा से पैसे ऐंठने में मजा आता था. बरेली में सीडी खरीदने का बहुत शौक था. मेरी पॉकेट मनी सीडी खरीदने में खर्च होती थी.
10:29 AM IST