लोकसभा चुनाव 2019: ये मोबाइल ऐप बताएंगे कैसे और कहां पड़ेगा वोट, आसान हो जाएगा मतदान
आप इन चुनावों को निष्पक्ष और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से कुछ ऐप जारी किए गए हैं. इनकी आपको जानकारी होना जरूरी है.
मतदाताओं की मदद के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए 6 ऐप (फाइल फोटो)
मतदाताओं की मदद के लिए चुनाव आयोग की ओर से जारी किए गए 6 ऐप (फाइल फोटो)
देश में लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हर तरफ चुनावी माहौल है. चुनाव प्रचार जारी है. नेता एक दूसरे पर हमले भी कर रहे हैं. लकिन आप इन चुनावों को निष्पक्ष और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. चुनाव आयोग की ओर से कुछ एप जारी किए गए हैं. इनकी आपको जानकारी होना जरूरी है.
आचार संहिता के उल्लंघन के लिए इस एप से करें शिकायत
यदि चुनावों के दौरान आप कहीं पर भी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला देखते हैं तो चुनाव आयोग की ओर से जारी सी विजिल ऐप के जरिए शिकायत की जा सकती है. इस ऐप के जरिए आप यदि शिकायत दर्ज कराने हैं तो 100 घंटे के अंदर शिकायत के तहत कार्रवाई का प्रावधान है. इस ऐप के जरिए शिकायत करने पर शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है.
सुगम ऐप से आसान होगी यात्रा
चुनावो में वाहन संबंधी अनुमति लेने के लिए सुगम ऐप का प्रयोग किया जा सकता है. चुनाव प्रक्रिया में शामिल सरकारी व किराए के वाहनों के प्रयोग के लिए इस ऐप के जरिए मंजूरी ली जा सकती है. इस ऐप के जरिए वाहनों के किराए का भुगतान भी किया जा सकता है.
TRENDING NOW
समाधान एप
चुनाव संबंधी शिकायतों के लिए इस मोबाइल एप का प्रयोग किया जा सकता है. शिकायतों के निस्तारण के लिए इन एप को टोल फ्री नम्बर 1950 से भी जोड़ा गया है. इस नम्बर पर कॉल कर के भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है.
सुविधा एप
इस एप के जरिए चुनावों के दौरान रैलियों, सभाओं, वाहन पास जैसी औपचारिक अनुमतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. प्रत्याशी व राजनीतिक दल किसी भी सभा में सिर्फ 48 घंटे पहले ही इस ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं.
पीडब्लूडी
इस एप के जरिए दिव्यांग जन मतदाता मतदान वाले दिन परिवहन सेवा का लाभ सकते हैं. मतदान केंद्र तक जाने के लिए दिव्यांग व्यक्ति को इस एप में अपना नाम, पता व पहचान पत्र डालकर आवेदन करना होगा.
वोटर हेल्पलाइन
लोग पहचान पत्र बनाने के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं. मतदाता सूची में नाम जुड़ा है कि नहीं यह जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है. इस ऐप के जरिए उम्मीदवारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
12:07 PM IST