शुरू हुआ सिग्नेचर ब्रिज पर यातायात का परिचालन, बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर देख रहे हैं नजारा
दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. सोमवार सुबह से ही इस पुल पर यातायात का परिचालन शुरू हो गया.
सिग्नेचर ब्रिज पर शुरु हुआ गाड़ियों का परिचालन ( फाइल फाेटो)
सिग्नेचर ब्रिज पर शुरु हुआ गाड़ियों का परिचालन ( फाइल फाेटो)
दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को यमुना पर बने सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया. सोमवार सुबह से ही इस पुल पर यातायात का परिचालन शुरू हो गया. ये पुल दिल्ली के लोगों के लिए काफी आकर्षण का विषय बना हुआ है. सोमवार सुबह धुध व ठंड के बावजूद भी बहुत से लोग इस पुल से गुजरने के दौरान इस पुल को रुक कर देखते नजर आए. वहीं रात तो इस पुल पर की गई लाइटिंग व लेजर शो का भी दिल्ली के लोगों ने खूब मजा लिया था.
154 मीटर की ऊंचाई से देख सकेंगे इस पुल को
सरकार का दावा है कि यह देश का पहला असममित केबल से बंधा पुल है, जिससे नमस्ते की झलक दिख रही है. इस पुल पर 154 मीटर ऊंचाई पर एक अवलोकन डेक है जो कि दो महीने के भीतर खुलेगा. यहां से दिल्ली का मनोहर दृश्य दिखाई देगा. "ऊंचाई पर स्थित अवलोकन डेक में कुछ काम बाकी है और इसे अगले साल की शुरुआत में खोल दिया जाएगा."
2004 में प्रस्तावित हुआ था ये पुल
575 मीटर लंबा यह पुल 2004 में प्रस्तावित हुआ था और इसे 2007 में दिल्ली कैबिनेट द्वारा मंजूरी दी गई थी. यह उत्तरी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के बीच यात्रा के समय को कम करेगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
यह मौजूदा वजीराबाद पुल पर से यातायात दबाव को कम करेगा, यमुना के दोनों ओर वजीराबाद को एक-दूसरे जोड़ेगा. साथ ही पश्चिमी तरफ की आउटर रिंग रोड को पूर्वी तरफ स्थित वजीराबाद रोड से जोड़ेगा.
11:54 AM IST