SRK+: ओटीटी के दुनिया के किंग बनने आ रहे हैं शाहरुख खान, सलमान खान ने अपने अंदाज में दी बधाई
SRK+ OTT: बॉलीवुड के किंग खान - शाहरुख खान अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म SRK+ लेकर आ रहै हैं. शाहरुख ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी.
अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आ रहे हैं किंग खान.
अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लेकर आ रहे हैं किंग खान.
SRK+ OTT: बॉलीवुड के किंग खान - शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) अब OTT की दुनिया पर भी अपनी बादशाहत कायम करने जा रह हैं. शाहरुख खान ने मंगलवार को अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म SRK+ की झलक दिखाई.
ट्विटर पर शेयर किया पोस्टर
शाहरुख ने ट्विटर पर इसके बारे में एक पोस्टर शेयर करते हुए कहा,"कुछ-कुछ होने वाला है OTT की दुनिया में" पोस्टर पर उन्होंने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम की घोषणा करते हुए लिखा- SRK+ Coming Soon.
Kuch kuch hone wala hai, OTT ki duniya mein. pic.twitter.com/VpNmkGUUzM
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) March 15, 2022
TRENDING NOW
हालांकि शाहरुख खान और उनके प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट (Red Chillies Entertainment) ने अभी तक पुष्टि नहीं की है कि SRK+ वास्तव में उनका नया ओटीटी ऐप होगा या कुछ और.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
सलमान ने दी बधाई
सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख के इस नए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उन्हें बधाई दी. सलमान ने अपने 'बजरंगी भाईजान' वाले अंदाज में शाहरुख के पोस्ट को शेयर करते हुए कहा, "आज की पार्टी तेरी तरफ से शाहरुख. आपके नए ओटीटी ऐप SRK+ के लिए बधाई."
Aaj ki party teri taraf se @iamsrk. Congrats on your new OTT app, SRK+ https://t.co/MdrBzqpkyD
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 15, 2022
शाहरुख खान के करीबी दोस्त और सहयोगी करण जौहर (Karan Johar) ने भी उन्हें इस नए ऐप SRK+ के लिए बधाई दी. करण ने ट्वीट कर कहा, "साल की सबसे बड़ी खबर! शाहरुख यह ओटीटी का चेहरा बदलने जा रहा है. सुपर एक्साइटेड."
Biggest news of the year! @iamsrk, this is going to change the face of OTT. Super excited!!! https://t.co/VqExvLJK8Y
— Karan Johar (@karanjohar) March 15, 2022
अनुराग कश्यप ने कहा-सपना सच हो गया
फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने भी ट्वीट कर बताया कि वह सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ इस नए ओटीटी ऐप पर काम कर रहे हैं.
Dream come true! Collaborating with @iamsrk on his new OTT app, SRK+ 🤝 https://t.co/1OR7dZczkB
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) March 15, 2022
कश्यप ने लिखा, "सपना सच हो गया! अपने नए ओटीटी ऐप SRK+ पर शाहरुख के साथ काम कर रहा हूं."
आखिरी बार जीरो में दिखे थे शाहरुख
56 वर्षीय सुपरस्टार, शाहरुख खान आखिरी रिलीज 'जीरो' थी, जिसके बाद से उन्होंने बड़े पर्दे से दूरी बना रखी है. शाहरुख की अगली फिल्म पठान होगी, जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी.
02:28 PM IST