ऑल टाइम हाई से नीचे आया शेयर बाजार, तीसरे दिन 140 अंक गिरा
सेंसेक्स 139.61 अंकों की गिरावट के साथ 38,018.31 पर और निफ्टी 43.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,476.95 पर बंद हुआ.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. (फाइल फोटो)
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. (फाइल फोटो)
मुंबई : देश के शेयर बाजारों में लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी गिरावट रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 139.61 अंकों की गिरावट के साथ 38,018.31 पर और निफ्टी 43.35 अंकों की गिरावट के साथ 11,476.95 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 35.03 अंकों की तेजी के साथ 38,192.95 पर खुला और 139.61 अंकों या 0.37 फीसदी गिरावट के साथ 38,018.31 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 38,250.61 के ऊपरी और 37,774.42 के निचले स्तर को छुआ.
सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयरों में तेजी रही. यस बैंक (2.93 फीसदी), वेदांत (2.27 फीसदी), अडानी पोर्ट्स (1.53 फीसदी), विप्रो (1.44 फीसदी) और सन फार्मा (1.41 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - हिन्दुस्तान यूनीलीवर (2.45 फीसदी), कोटक बैंक (1.68 फीसदी), भारती एयरटेल (1.36 फीसदी), रिलायंस (1.33 फीसदी) और हीरो मोटोकॉर्प (1.18 फीसदी).
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट रही. बीएसई का मिडकैप सूचकांक 99.89 अंकों की गिरावट के साथ 16,267.40 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 87.30 अंकों की गिरावट के साथ 16,727.76 पर बंद हुआ.
TRENDING NOW
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.45 अंकों की गिरावट के साथ 11,514.85 पर खुला और 43.35 अंकों या 0.38 फीसदी गिरावट के साथ 11,476.95 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 11,542.65 के ऊपरी और 11,393.85 के निचले स्तर को छुआ.
बीएसई के 19 में से छह सेक्टरों में तेजी रही. धातु (1.13 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.66 फीसदी), आधारभूत सामग्री (0.29 फीसदी), वाहन (0.28 फीसदी) और बिजली (0.10 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही. बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में प्रमुख रहे - दूरसंचार (2.24 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.85 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.10 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.02 फीसदी) और ऊर्जा (0.98 फीसदी). बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 981 शेयरों में तेजी और 1,784 में गिरावट रही, जबकि 166 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ.
इनपुट एजेंसी से
07:54 PM IST