Mumbai Nagpur Samruddhi Expressway: चार्जिंग डिवाइस और सुरक्षा दीवार से लैस होगा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Mumbai Nagpur Samruddhi Expressway: प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर से शिरडी तक पूरे हो चुके हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जबकि एक्सप्रेस वे का शेष हिस्सा अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा
Mumbai Nagpur Samruddhi Expressway: चार्जिंग डिवाइस और सुरक्षा दीवार से लैस होगा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Mumbai Nagpur Samruddhi Expressway: चार्जिंग डिवाइस और सुरक्षा दीवार से लैस होगा मुंबई-नागपुर एक्सप्रेस-वे, कल पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन
Mumbai Nagpur Samruddhi Expressway: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी है. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 49,250 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. यह 701 किलोमीटर लंबा है और 11 जिलों के 392 गांवों से होकर गुजरता है.
एक्सप्रेस-वे के निर्माण में लगे इतने रुपये
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, नागपुर से शिरडी तक पूरे हो चुके हिस्से का उद्घाटन करेंगे, जबकि एक्सप्रेसवे का शेष हिस्सा अगले छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा.उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह हमारे लिए खुशी और गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. वह नागपुर से शिरडी तक 500 किलोमीटर की दूरी का उद्घाटन करेंगे, जो पूरा हो चुका है और शेष खंड छह महीने में पूरा हो जाएगा. मुझे लगता है कि यह एक्सप्रेस-वे विदर्भ, मराठवाड़ा और पूरे महाराष्ट्र में 'समृद्धि' लाएगा. इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण 49,250 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है. यह 701 किलोमीटर लंबा है और 11 जिलों के 392 गांवों से होकर गुजरता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
हाईवे पर मिलेगा चार्जिंग डिवाइस
हाईवे पर इलेक्ट्रिक वाहनों का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. हर 40 से 50 किमी पर हाईवे के दोनों तरफ चार्जिंग की व्यवस्था होगी. यह हाईवे देश का पहला हाईवे है, जिसके दोनों तरफ सुरक्षा दीवार का निर्माण किया जा रहा है. देश के सबसे हाईटेक हाईवे के पूरी तरह से तैयार हो जाने पर मुंबई से नागपुर केवल 8 घंटे में पहुंचना संभव होगा.अभी यह सफर पूरा करने में 13 से 15 घंटे लगते हैं. राज्य के सबसे बड़े महामार्ग पर 300 से अधिक छोटे-बड़े पुल होंगे. मार्ग में 240 छोटे पुल, 54 फ्लाइओवर और 28 बड़े पुल तैयार हो रहे हैं. यह हाईवे राज्य के 10 जिलों से होकर गुजरेगा.
जानें क्या है खासियत
- समृद्धि महामार्ग भारत के सबसे लंबे एक्सप्रेस वे में से एक है.
- यह महाराष्ट्र के 10 जिलों और अमरावती, औरंगाबाद और नासिक के प्रमुख शहरी क्षेत्रों से होकर गुजरता है.
- एक्सप्रेस वे आसपास के 14 अन्य जिलों की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने में मदद करेगा.
- इससे विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी महाराष्ट्र के लगभग 24 जिलों के विकास में मदद मिलेगी.
- समृद्धि महामार्ग दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट और अजंता एलोरा गुफाओं, शिर्डी, वेरुल, लोनार आदि जैसे पर्यटन स्थलों से जुड़ेगा.
- निर्माण पूरा होने पर समृद्धि महामार्ग मुंबई को नागपुर से जोड़ेगा.
- 120 मीटर चौड़े इस एक्सप्रेस वे पर आठ लेन बनाए गए हैं.
- इससे नागपुर से मुंबई की यात्रा 8 घंटे में पूरी हो सकेगी.
- समृद्धि महामार्ग के हर 40-50 किलोमीटर पर इलेक्ट्रिक गाड़ियों की चार्जिंग के लिए व्यवस्था की गई है.
- हाईवे पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए इंटिग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) लगाया गया है.
- समृद्धि महामार्ग के पहले चरण में नागपुर को शिरडी से जोड़ा गया है.इसके नागपुर से शिरडी की यात्रा कार से 10 घंटे के बदले 5 घंटे में की जा सकती है.
- नागपुर से शिरडी जाने के लिए 900 रुपए टोल देना होगा.
- समृद्धि महामार्ग देश का सबसे हाईटेक हाईवे है.
- इसके इंटरचेंज के करीब 35-40 हेक्टेयर जमीन पर सोलर पावर प्रोजेक्ट लगाया जाएगा, जिससे 161 मेगावॉट बिजली का उत्पादन होगा.
- समृद्धि महामार्ग को 150km/h की अधिकतम रफ्तार से गाड़ी चलाने के हिसाब से डिजाइन किया गया है.
- राज्य सरकार ने 8 यात्री सीटों वाले वाहनों के लिए गैर-पहाड़ी इलाकों में 120 km/h और पहाड़ी इलाकों में 100km/h की अधिकतम स्पीड लिमिट तय की है.
03:27 PM IST