SAIL को मिली बड़ी उपलब्धि, युद्धपोतों के लिए मेक इन इंडिया के तहत होगा उत्पादन
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट ने इण्डियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग (आईआरएस) से नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्पेशल ग्रेड प्लेट के उत्पादन के लिए आईआरएस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है. ये मेक इन इंडिया अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि है. युद्धपोतों को बनाने में
SAIL नौसेना के लिए मेक इन इंडिया के तहत स्पेशल ग्रेड स्टील का करेगा उत्पादन (फाइल फोटो)
SAIL नौसेना के लिए मेक इन इंडिया के तहत स्पेशल ग्रेड स्टील का करेगा उत्पादन (फाइल फोटो)
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के भिलाई स्टील प्लांट ने इण्डियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग (आईआरएस) से नौसेना द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले स्पेशल ग्रेड प्लेट के उत्पादन के लिए आईआरएस सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया है. ये मेक इन इंडिया अभियान के तहत बड़ी उपलब्धि है. युद्धपोतों को बनाने में
मेक इन इंडिया के तहत बड़ी उपलब्धि
भारतीय नौसेना द्वारा “मेक इन इंडिया कार्यक्रम” के तहत स्वदेशी ग्रेड वाले जहाजों के विकास के लिए स्टील प्लेटों को इण्डियन रजिस्ट्रार ऑफ शिपिंग (आईआरएस) द्वारा प्रमाणित करने की सिफारिश की थी.
सेल को मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि
आईआरएस सर्वेयर्स की मौजूदगी में सेल के विभिन्न प्लेट नमूनों के परीक्षण किये गए, जिसमें आईआरएस स्पेसिफिकेशन के अनुसार निरीक्षण और परीक्षण के बाद सेल में बनी स्टील प्लेटों ने सभी शर्तों व मानकों को पूरा किया. ऐसे में सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र को 8 मिमी से 45 मिमी तक प्लेट की मोटाई के साथ सामान्य शक्ति (ए, बी और डी) की आईआरएस ग्रेड प्लेटों के उत्पादन और आपूर्ति के लिए प्रमाणित कर दिया गया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
नौसेना के लिए होगा उत्पादन
गौरतलब है कि भारतीय नौसेना से मिले ऑडर को पूरा करने के लिए हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड को इस तरह की स्टील प्लेटों की अत्यधिक आवश्यकता है. सेल की स्टील प्लेटों के प्रमाणित होने के बाद, बीएसपी के प्लेट मिल ने मेसर्स हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड के लिए लगभग 1600 टन आईआरएस ग्रेड बी प्लेटों का उत्पादन शुरू कर दिया है. इसमें से लगभग 400 टन स्टील प्लेटों को डिस्पैच भी कर दिया गया है. आईआरएस सर्वेयर्स द्वारा शेष प्लेटों का निरीक्षण अंतिम प्रक्रिया में है.
कई युद्धपोतों के लिए सेल बनाता है स्टील
सेल का भिलाई इस्पात संयंत्र कई दशकों से जहाज निर्माण ग्रेड प्लेट का उत्पादन करता आ रहा है. सेल-बीएसपी के पास भारतीय नौसेना के लिए शिप-बिल्डिंग ग्रेड प्लेट्स और युद्धपोत ग्रेड प्लेट्स डीएमआर 249 ए का उत्पादन करने के साथ ही लॉयड्स रजिस्टर एशिया (एलआरए), अमेरिकन ब्यूरो ऑफ शिपिंग (एबीएस) और डेटनोस्र्कवेरिटास (डीएनवी) के लिए स्टील के उत्पादन का प्रमाण पत्र भी है. भारतीय नौसेना के लिए विशेष प्रकार के जहाजों के निर्माण के लिए नवीनतम आईआरएस प्रमाणीकरण मिलने के बाद सेल-बीएसपी, हिन्दुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड को जहाज-निर्माण के ग्रेड प्लेटों की आपूर्ति करने में सक्षम होगा.
01:17 PM IST