भारतीय नागरिकता छोड़े बगैर क्या किसी दूसरे देश की सिटीजनशिप ले सकते हैं? दोहरी नागरिकता को लेकर भारत में क्या है नियम!
क्या भारतीय नागरिकता के साथ कोई दूसरी नागरिकता रख सकते हैं? भारत में दोहरी नागरिकता को लेकर क्या है नियम. अगर भारतीय नागरिकता छोड़ दी तो क्या इस देश में आने के लिए वीजा लेना पड़ेगा?
)
04:46 PM IST
कई बार भारत के तमाम नागरिक दूसरे देशों में जॉब या पढ़ाई के लिए जाते हैं और वहीं की नागरिकता ले लेते हैं. ऐसे में वो ऑफिशियली उस देश के नागरिक बन जाते हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें भारतीय नागरिकता को छोड़ना पड़ता है. क्या ऐसा कोई तरीका है कि जिससे उन्हें भारतीय नागरिकता को छोड़े बगैर दूसरे देश की सिटीजनशिप मिल जाए? क्या भारतीय दोहरी नागरिकता ले सकते हैं? जानिए भारत में दोहरी नागरिकता को लेकर क्या हैं नियम!
दोहरी नागरिकता को लेकर नियम
अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, स्वीडन, नॉर्वे, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में दोहरी नागरिकता लेने की व्यवस्था है, लेकिन भारत में ऐसा नियम नहीं है. अगर कोई भारतीय, किसी दूसरे देश की नागरिकता को लेना चाहता है तो उसे पहले भारतीय नागरिकता को छोड़ना पड़ेगा. भारत का संविधान यहां के नागरिकों को भारतीय नागरिकता के साथ कोई दूसरी नागरिकता रखने की इजाजत नहीं देता है. किसी देश की नागरिकता छोड़ने का सीधा मतलब है कि अब आपको उस देश में आने के लिए वीजा की जरूरत पड़ेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
भारतीय नागरिकता छोड़ चुके लोगों के लिए है OCI कार्ड
TRENDING NOW
)
गुरुग्राम में बनेगा अमीरों का शहर, 5500 करोड़ रुपए में बनेंगे महाराजा स्टाइल अपार्टमेंट, DLF का बड़ा प्लान
)
बाजार खुलते ही बेच दें ये 4 शेयर, Iran-Israel War के डर और Crude Oil में तेजी से आ सकती है चौतरफा बिकवाली
)
बुरे फंसोगे! इन 10 ट्रांजेक्शन पर Income Tax रखता है बाज की नजर, नंबर 7 वाली गलती तो अक्सर कर ही देते हैं लोग
)
'Success Story' बनी बर्बादी की वजह! ₹8 लाख महीना कमाता था ये ऑटो ड्राइवर, बिना ऑटो चलाए, जानिए क्या हुई गड़बड़
)
ये तो टेंशन वाली बात है, ब्रोकरेज फर्म ने 4 स्टॉक्स को एक साथ दे दी है SELL रेटिंग, कहीं आपने तो नहीं लगाया पैसा?
)
अभी भी ये 3 शेयर दे रहे कमाई का मौका, सिर्फ 2 में ही हिट हुया है स्टॉप लॉस, नोट कर लीजिए अगले 13 दिन का टारगेट
जो भारतीय, यहां की नागरिकता को छोड़कर दूसरे देशों की नागरिकता ले चुके हैं, लेकिन अब भी भारत से उनका जुड़ाव है, ऐसे लोगों को भारत सरकार ने OCI यानी Overseas Citizen of India कार्ड की सुविधा देती है. OCI कार्ड होल्डर्स को भारत आने के लिए किसी वीजा की जरूरत नहीं पड़ती है. लेकिन ओसीआई कार्ड को भारतीय नागरिकता नहीं माना जा सकता.
किन लोगों को मिल सकता है OCI कार्ड?
ऐसे लोग जो 26 जनवरी 1950 के बाद भारत के नागरिक रहे हों या उनके माता या पिता भारतीय नागरिक रहे हों, वो OCI कार्ड हासिल करने के पात्र हैं. ओसीआई कार्ड जीवनभर के लिए मान्य होता है. पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, अफगानिस्तान और ईरान में रहने वाले भारतीय मूल के लोगों को ओसीआई कार्ड नहीं दिया जाता है. ओसीआई कार्ड होल्डर्स को भारत में बिना वीजा आने और यहां रहकर काम करने की इजाजत है. लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें वो नहीं कर सकते. जैसे-
- ओसीआई कार्ड होल्डर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं.
- उन्हें यहां वोटिंग का अधिकार नहीं है.
- सरकारी नौकरी या संवैधानिक पद पर काबिज नहीं हो सकते.
- भारत में खेती की जमीन खरीदने की इजाजत भी नहीं है.
04:46 PM IST