RRR Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर RRR की धूम, तोड़े कई रिकॉर्ड, कमा लिए इतने करोड़
RRR Box Office Collection Day 2: पहले दिन के मुकाबले शनिवार को फिल्म लगभग 30 से 35 प्रतिशत अधिक की कमाई की है.
लगातार बढ़ रही है फिल्म की कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
लगातार बढ़ रही है फिल्म की कमाई. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
RRR Box Office Collection Day 2: एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की मोस्ट अवेटेड फिल्म आरआरआर थिएटर में जमकर धूम मचा रही है. फिल्म की वाहवाही हर कोई कर रहा है. भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी फिल्म अपने बिजनेस से कई रिकॉर्ड बनाने का काम कर रही है. जूनियर एनटीआर,राम चरण, अजय देवगन और आलिया भट्ट की एक्टिंग लगातार लोगों को थिएटर आने पर मजबूर कर रहे हैं.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की मानें तो फिल्म ने पहले ही दिन तेलुगू बॉक्स ऑफिस पर 120 करोड़ और वर्ल्ड वाइड 240 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में शनिवार और रविवार की कमाई को जोड़ दिया जाए तो यह फिल्म महज तीन दिन के अंदर ही 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. ट्रेड जानकारों के अनुसार फ़िल्म पहले ही हफ्ते में 1000 करोड़ का कारोबार कर सकती है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
लगातार बढ़ रही है फिल्म की कमाई
पहले दिन के मुकाबले शनिवार को फिल्म लगभग 30 से 35 प्रतिशत अधिक की कमाई की है. ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक आरआरआर हिंदी भाषा ने दूसरे दिन 24 से 25 करोड़ का कारोबार किया है. फिल्म ने दो दिन के भीतर सिर्फ हिंदी भाषा में 45 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. आने वाले दिनों में फिल्म के बिजनेस में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.
#OneWordReview…#RRR: TERRRIFIC.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2022
Rating: ⭐️⭐⭐️⭐️#SSRajamouli gets it right yet again… #RRR is a big screen spectacle that blends adrenaline pumping moments, emotions and patriotism magnificently… #RRR has the power and potential to emerge a MASSIVE SUCCESS. #RRRReview pic.twitter.com/0ohLMYPjUu
आरआरआर ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड
आरआरआर के सामने दूसरी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ रही है. अक्षय कुमार की बच्चन पांडे से लेकर द कश्मीर फाइल्स तक की कमाई पर आरआरआर के रिलीज होते ही गहरा असर पड़ा है. इससे पहले एक दिन के अंदर बाहुबली 2 ने 217 करोड़ की कमाई की थी, लेकिन आरआरआर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
01:04 PM IST