RRR Box office collection Day 4: 500 करोड़ के पार RRR, जूनियर एनटीआर और राम चरण की धमाकेदार एक्टिंग से फैंस खुश
RRR Box office collection Day 4: फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.
फिल्म ने वर्ल्ड वाइड किया 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
फिल्म ने वर्ल्ड वाइड किया 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस. (फोटो सोर्स- ट्विटर)
RRR Box office collection Day 4: राम चरण (Ram charan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), अजय देवगन (Ajay Devgan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) स्टारर फिल्म आरआरआर का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. फिल्म ने कमाई के मामले में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. भारत ही नहीं दुनिया भर में इस फिल्म की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. जूनियर एनटीआर और राम चरण के बीच जिस तरीके से फिल्म की कहानी को गढ़ा गया है वो फैंस को अपनी ओर खींचने का काम कर रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श की रिपोर्ट के मुताबिक आरआरआर (RRR) ने अपने पहले सोमवार को 17 करोड़ की कमाई की थी. हिंदी वर्जन में फिल्म की शुरुआत धीमी जरूर हुई लेकिन इसके बाद फिल्म के कलेक्शन में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला. रिपोर्ट की मानें तो हिंदी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने चार दिनों में 91.50 करोड़ की कमाई कर ली है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फिल्म ने वर्ल्ड वाइड किया 500 करोड़ से अधिक का बिजनेस
मंगलवार यानी कि आज अगर यह फिल्म 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लेती है तो वह हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. वहीं फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 500 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म आने वाले दिनों में और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
#RRR is setting new BENCHMARKS... ₹ 500 cr [and counting]... WORLDWIDE GBOC *opening weekend* biz... EXTRAORDINARY Monday on the cards... #SSRajamouli brings back glory of INDIAN CINEMA. Note: Non-holiday release. Pandemic era. pic.twitter.com/ztuu4r9eam
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 28, 2022
कमाई के मामले में कई फिल्मों को छोड़ा पीछे
वर्ल्ड वाइड फिल्म पहले वीकेंड में 500 करोड़ के क्लब में शामिल होकर एक नया इतिहास रचने में सफल रही. कोरोना काल के बाद इतनी तेजी से किसी भी फिल्म की कमाई में ग्रोथ देखने को नहीं मिली थी. पहले दिन कमाई के मामले में अक्षय कुमार-कैटरीना कैफ की सूर्यवंशी ने 26.54 करोड़ और गंगुबाई काठियावड़ी (17.41cr), 83 (15.30 cr) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (15.10 cr) की कमाई करने में कामयाबी हासिल की थी.
01:08 PM IST