वैष्णो देवी जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी, चंद रुपयों में आसान होगी यात्रा
केबल कार (रोपवे) से 3.5 किलोमीटर का सफर महज 5 मिनट में पूरा हो जाएगा. इसके लिए एक तरफ का किराया 100 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है.
केबल कार सेवा के शुरू होने से हर दिन 3-4 हजार श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन से भैरो मंदिर तक की यात्रा कर सकेंगे.
केबल कार सेवा के शुरू होने से हर दिन 3-4 हजार श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन से भैरो मंदिर तक की यात्रा कर सकेंगे.
वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अच्छी खबर ये है कि माता वैष्णो देवी मंदिर से भैरो घाटी स्थित भैरो मंदिर जाने के लिए रोपवे सेवा शुरू की गई है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने इस रोपवे सेवा का शुभारंभ किया. रोपवे शुरू होने से लोगों को अब भैरो मंदिर जाने में सुविधा होगी.
मान्यता है कि वैष्णो देवी के दर्शन तबतक पूरे नहीं माने जाते जबतक माता के भवन से करीब 3.5 किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित भैरो मंदिर के दर्शन नहीं किए जाएं. लेकिन सीधी चढ़ाई होने के कारण ज्यादातर श्रद्धालु केवल माता के भवन से ही वापस आ जाते हैं, ऊपर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पाते हैं.
लेकिन अब श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा भवन से भैरो मंदिर जाने के लिए रोपवे सेवा शुरू की गई है. रविवार को इस केबल कार का ट्रायल किया गया और लगभग 3 हजार श्रद्धालुओं को मुफ्त में भैरो मंदिर तक पहुंचाया गया.
TRENDING NOW
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
आपके EPF में जमा होने वाले पैसों को लेकर बड़े बदलाव की तैयारी... EPFO खत्म कर देगा ये लिमिट! मिलेगा ज्यादा फायदा
3 मिनट का किराया 100 रुपये
केबल कार (रोपवे) से 3.5 किलोमीटर का सफर महज 5 मिनट में पूरा हो जाएगा. इसके लिए एक तरफ का किराया 100 रुपये प्रति सवारी निर्धारित किया गया है.
इसके लिए अलग से टिकट काउंटर भी बनाया गया है. वैसे तो वैष्णो देवी की यात्रा 24 घंटे चलती रहती है, लेकिन केबल कार की सुविधा सिर्फ दिन के समय ही मुहैया रहेगी.
श्राइन बोर्ड ने बताया कि इस सेवा के शुरू होने से हर दिन 3-4 हजार श्रद्धालु वैष्णो देवी भवन से भैरो मंदिर तक की यात्रा कर सकेंगे.
(जम्मू से अभय प्रगल की रिपोर्ट)
02:59 PM IST