6 रुपए किराए में करिए AC बस का सफर, BEST फिर बनेगी मुंबई की दूसरी Lifeline
BEST बसें एक बार फिर मुंबई के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुचारु बनाएंगी. बेस्ट प्रबंधन ने हाल में बसों का किराया घटा दिया है. इससे उम्मीद है कि यात्री BEST बसों की ज्यादा से ज्यादा सेवाएं लेंगे.
किराया 8 जुलाई से कम हुआ है. (Zee Business)
किराया 8 जुलाई से कम हुआ है. (Zee Business)
BEST बसें एक बार फिर मुंबई के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सुचारु बनाएंगी. बेस्ट प्रबंधन ने हाल में बसों का किराया घटा दिया है. इससे उम्मीद है कि यात्री BEST बसों की ज्यादा से ज्यादा सेवाएं लेंगे. बेस्ट की बसों का सबसे कम किराया 5 रुपए और सबसे ज्यादा किराया 20 रुपए है.
जबकि AC बसों का किराया मात्र 6 रुपए से शुरू होकर सर्वाधिक 25 रुपए तक जाता है. किराया 8 जुलाई से लागू है. नए किराए के बारे में बस स्टैंड पर अनाउंस करके बताया जा रहा है.
यात्रियों का कहना है कि पहले 8 रुपए न्यूनतम किराया होने के कारण कम ही जाना होता था लेकिन अब 5 रुपए में आसानी से जाया जा सकता है. बेस्ट के अधिकारियों की उम्मीद है कि किराया कम होने का बाद छोटे सफर जैसे एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन तक जाने के लिए लोग लोकल ट्रेन, टैक्सी या आटो लेने के बजाय बेस्ट बस में सफर करना ज्यादा पसंद करेंगे.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दरअसल, बेस्ट किराया कम करके अपने उस स्वर्णिम दौर की वापसी चाहती है जब इसे मुंबई की दूसरी लाइफ लाइन कहा जाता था. 2015 के पहले बेस्ट अपनी 3600 बसें और 38000 कर्मचारियों की बदौलत शहर के 40 लाख से ज्यादा यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का काम करती थी.
लेकिन बाद में उसकी हालत दिन प्रतिदिन खस्ता होती चली गई. बसों की संख्या में कमी आई जिससे कर्मचारियों की तनख्वाह तक देना मुश्किल हो गया था. बेस्ट के लोग कई बार हड़ताल पर गए लेकिन हालात नहीं बदल पाए.
01:53 PM IST