इस बार होगी बंपर पैदावार, पिछले साल से 1.194 करोड़ टन ज्यादा होगा उत्पादन
पिछले साल खरीफ के मौसम में चावल का उत्पादन 9.75 करोड़ टन, तिलहन का 2.099 करोड़ टन और गन्ना का 3.769 करोड़ टन था.
इस बार मौसम मेहरबान रहा है. मौसम की मेहरबानी के चलते फसल वर्ष 2018-19 के खरीफ मौसम में देश का खाद्यान्न उत्पादन 14.16 करोड़ टन रहने का अनुमान है. कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने यह जानकारी दी है. फसल वर्ष (जुलाई-जून) 2017-18 के खरीफ मौसम में देश का खाद्यान्न उत्पादन 14.07 करोड़ टन था.
कृषि मंत्री ने चालू फसल वर्ष में खरीफ उत्पादन के लिए पहले उन्नत अनुमान जारी किए. उन्होंने ट्वीट कर इस संबंध में जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘देश का खरीफ खाद्यान्न उत्पादन रिकॉर्ड 14.159 करोड़ टन रहने का अनुमान है. यह 2012-17 के औसत उत्पादन 12.965 करोड़ टन के उत्पादन से 1.194 करोड़ टन अधिक है.’
राधामोहन सिंह द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार चावल का उत्पादन 9.924 करोड़ टन, तिलहन का 2.219 करोड़ टन, मक्का का 2.147 करोड़ टन और गन्ना का 3.838 करोड़ टन रहने का अनुमान है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पिछले साल खरीफ के मौसम में चावल का उत्पादन 9.75 करोड़ टन, तिलहन का 2.099 करोड़ टन और गन्ना का 3.769 करोड़ टन था.
(इनपुट आईएएनएस से)
06:56 PM IST