Ratan Tata ने क्यों लॉन्च की थी सबसे छोटी कार Nano? क्या आया था ख्याल? Instagram पर शेयर की दिल की बात
Ratan Tata Pens An Emotional Note: रतन टाटा ने गुरूवार को वर्ल्ड की सबसे सस्ती कार ननो (Nano) को लेकर एक इमोश्नल नोट लिखा. उसमें उन्होंने लिखा, मुझे सबसे ज्यादा अगर कोई चीज़ मोटिवेट करती है, तो वो है लॉन्च की गई Nano कार है.
Ratan Tata Pens An Emotional Note: देश भर में ही बल्कि दुनियाभर में बिजनेसमैन के रूप में रतन टाटा (Ratan Tata) को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. Tata Group को हासिल हुई सक्सेस का पूरा क्रेडिट कंपनी के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा को जाता है. इस बीच रतन टाटा ने गुरूवार को वर्ल्ड की सबसे सस्ती कार ननो (Nano) को लेकर एक इमोश्नल नोट जारी किया है.
उन्होंने उस नोट में लिखा कि, मुझे सबसे ज्यादा अगर कोई चीज़ मोटिवेट करती है, तो वो है लॉन्च की गई Nano कार है. हमने कई बार देखा कि एक स्कूटर पर माता-पिता और उनके बीच बच्चा बैठा हुआ नजर आया है. सड़क चाहें स्लीपरी हो या फिर खराब वो स्कूटर पर ही ट्रेवल करते हैं.'
उन्होंने आगे कहा कि, 'स्कूल ऑफ आर्किटैक्चर में काम करने का सबसे बड़ा फायदा ये रहा कि उसने मुझे खाली वक्त में कई तरह के आईडियाज दिए.' उन्होंने आगे कहा कि, 'सबसे पहले हमने ये पता लगाने की कोशिशि की, कि कैसे टू-व्हीलर को सुरक्षित बनाया जाए. तब मेरे दिमाग में जो डूडल बना, वो 4 व्हीलर का बना, जिसमें कोई विनडो नहीं, कोई दरवाजा नहीं, वो बस केवल एक बग्गी बनी. लेकिन मैंने फाइनली डिसाइड किया कि ये एक कार होनी चाहिए. Nano हर व्यक्ति के लिए बनाई गई है.'
कार की कैसी रही सेल?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें 2020 में कार की ज़ीरो सेल हुई, जहां 2019 में उसकी प्रोडक्शन भी ज़ीरो रही. दिसंबर 2019 में, Nano की सेल और टाटा मोटर्स की प्रोडक्शन जीरो रही. दिसंबर 2018 में इसकी 82 यूनिट्स थी, जिसमें से 88 यूनिट्स की बिक्री हुई. वहीं नवंबर 2019 में नैनो कार की प्रोडक्शन और सेल जीरो रही. 2019 के पहले 9 महीने में टाटा मोटर्स की नैनो की सिंगल यूनिट भी सामने नहीं आई.
02:23 PM IST