WhatsApp कॉल से उद्योगपति को किया डिजिटल अरेस्ट, नकली वारंट दिखाकर ठगे एक करोड़ रुपए
Cyber Fraud: पंजाब के एक उद्योगपति को साइबर ठगों ने 1.01 करोड़ रुपये की चपत लगा दी है. ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के मालिक रजनीश आहूजा को वॉट्सऐप पर वॉट्सऐप पर एक कॉल आया.
Cyber Fraud: पंजाब के एक उद्योगपति को साइबर ठगों ने 1.01 करोड़ रुपये की चपत लगा दी है. पुलिस ने बताया कि सरभा नगर के रहने वाले और ऑटो पार्ट्स बनाने वाली कंपनी के मालिक रजनीश आहूजा को वॉट्सऐप पर एक कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का अधिकारी बताया. आहूजा को बताया गया कि उनके द्वारा भेजे गए एक कूरियर में 16 पासपोर्ट और 58 एटीएम कार्ड थे, जिसे दिल्ली एयरपोर्ट पर जब्त कर लिया गया है. साथ ही, संजय सिंह नाम के एक व्यक्ति को इस कूरियर के साथ पकड़ा गया है.
Cyber Fraud: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बताकर किया कॉल
वॉट्सऐप पर कॉल करने वाले ने दावा किया कि संजय सिंह ने माना है कि उसने किसी से 38 करोड़ रुपये की जबरन वसूली की थी, और यह रकम आहूजा के बैंक खाते में जमा कर दी गई है. जब आहूजा ने कोई भी पैकेज भेजने से इनकार किया, तो कॉलर ने कहा कि उनकी आईडी का दुरुपयोग करके पार्सल भेजा गया होगा और मामला दिल्ली पुलिस को ट्रांसफर किया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि कुछ ही मिनटों बाद, पीड़ित को दूसरे नंबर से कॉल आया और कॉलर ने खुद को दिल्ली पुलिस से सुनील कुमार बताया.
Cyber Fraud: डराने और ब्लैकमेल के लिए भेजा गया फर्जी गिरफ्तारी वारंट
अपने आप को दिल्ली पुलिस का अधिकारी ने आहूजा से कहा कि उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हो गया है और उन्हें कूरियर भेजने और अपने बैंक खाते में जबरन वसूली की रकम लेने के आरोप में गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस ने कहा कि आहूजा को डराने और ब्लैकमेल करने के लिए एक फर्जी गिरफ्तारी वारंट भी भेजा गया. किसी भी कानूनी कार्रवाई के डर से, आहूजा ने धोखेबाजों द्वारा दिए गए बैंक खातों में क्रमशः 86 लाख और 15 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पीड़ित को इसके बाद, एक नए नंबर से फिर कॉल आया और कॉलर ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया. आहूजा को बताया गया कि उन्हें निर्दोष पाया गया है और पैसा वापस कर दिया जाएगा. हालांकि, उन्हें अपना पैसा वापस नहीं मिला. शिकायत मिलने के बाद,साइबर पुलिस ने उन बैंक खातों को जब्त कर लिया जिनमें पीड़ित ने पैसा भेजा था और मामला दर्ज कर लिया गया है.
08:42 PM IST