5 फरवरी से शुरु होगा हथियारों का सबसे बड़ा मेला, प्रधानमंत्री करेंगे उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) 5 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डिफेंस एक्सपो 2020 (Defense Expo 2020) के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 का करेंगे उद्घाटन (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डिफेंस एक्सपो 2020 का करेंगे उद्घाटन (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ) 5 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डिफेंस एक्सपो 2020 (Defense Expo 2020) के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता करेंगे. हर दो साल में होने वाली इस रक्षा उपकरणों की इस प्रदर्शनी (डेफएक्सपो) का यह 11वां संस्करण है. इसमें 1000 राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां अपना सामान प्रदर्शित करेंगी, भारत में यह अब तक का सबसे बड़ा डिफेंस एक्सपो है.
एक्सपो में 70 देश हिस्सा लेंगे
डेफएक्सपो 2020 में 70 से अधिक देशों के भाग लेने की उम्मीद है. ये सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय रक्षा प्रदर्शनी की तर्ज पर आयोजित किया जा रहा है. एक्सपो के दौरान अनेक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है, जिसके परिणामस्वरूप नये व्यापार सहयोग कायम होंगे.
भारत में रक्षा क्षेत्र में संभावनाओं पर दिया जाएगा जोर
इस बार डिफेंस एक्सपो में ‘भारत: उभरता हुआ रक्षा निर्माण केन्द्र’ विशष रखा गया है. इस प्रदर्शनी का उद्देश्य रक्षा क्षेत्र की महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों को एक स्थान पर लाना और सरकार, निजी निर्माताओं तथा स्टार्टअप को अवसर प्रदान करना है. प्रदर्शनी में देश के एरोस्पेस, रक्षा और सुरक्षा हितों के समूची रेंज को शामिल किया जाएगा.
प्रधानमंत्री एक्सपो का जायजा लेंगे
प्रदर्शनी की में ‘डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन ऑफ डिफेंस’ विषय पर भी जोर दिया जाएगा. इसके तहत नवीनतम प्रौद्योगिकियों और एप्लिकेशन का भविष्य में युद्ध क्षेत्र में कैसे इस्तेमाल हो सकता है इस पर ध्यान दिया जाएगा. कायक्रम की शुरुआत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक्सपो में बनाए गए उत्तर प्रदेश और इंडिया पाविलियन का जायजा लेंगे. ‘इंडिया पेविलियन’ में विशेष रूप से लघु और मध्यम उद्योगों में आधुनिक तकनीक के जरिए बेहतर उत्पादों का उत्पादन और सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बीच मजबूत भागीदारी से बेहतर प्रदर्शन को दिखाया जाएगा.
कारोबार की संभावनाओं पर भी रहेगा जोर
उत्तर प्रदेश के मंडप में राज्य के पहचाने हुए रक्षा गलियारे में निवेशकों के लिए औद्योगिक कौशल और संभावनाओं के बारे में बताया जाएगा. इस मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर रही है, इसमें राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया जाएगा. दो मंडपों को देखने के बाद प्रधानमंत्री लैंड सिस्टम द्वारा पूर्ण सजीव प्रदर्शन, एरोप्लेटफॉर्म द्वारा फ्लाइंग प्रदर्शन तथा नौसेना प्रणालियों द्वारा परिचालन प्रदर्शन को भी देखेंगे.
TAGS:
Written By:
विवेक तिवारी
Updated: Tue, Feb 04, 2020
03:35 PM IST
03:35 PM IST
नई दिल्ली
ट्रेंडिंग न्यूज़