PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री मोदी के बर्थडे पर यहां मिल रही 56 इंच की थाली, खाने वाले को मिलेगा लाखों का इनाम
PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बर्थडे पर दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में लोगों को '56 इंच' की थाली का मौका मिलेगा. इसे खाने वाले को 8.5 लाख तक का इनाम मिलेगा.
PM Modi Birthday: कल यानी 17 सिंतबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बर्थडे है. पूरे देश में हर साल उनके बर्थडे पर लोग तरह तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं. ऐसे ही दिल्ली का एक रेस्टोरेंट उनके बर्थडे पर '56 इंच' की थाली को लॉन्च किया है. दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित ARDOR 2.1 रेस्तरां में पीएम मोदी के बर्थडे (PM Modi Birthday) पर उन्हें समर्पित एक 'थाली' को लॉन्च किया है. इस थाली में खाने के लिए 56 आइटम होंगे. ग्राहकों को इसमें शाकाहारी और मांसाहारी भोजन चुनने का भी ऑप्शन मिलेगा. इस थाली को खाने वाले लोगों को लाखों का इनाम जीतने का मौका मिलेगा.
पीएम मोदी को खिलाना चाहते हैं थाली
दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित इस रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कलारा ने बताया, "मैं पीएम मोदी का बहुत सम्मान करता हूं, वह हमारे देश के गौरव हैं और हम उनके जन्मदिन पर उन्हें कुछ अनोखा उपहार देना चाहते हैं. इसलिए हमने इस भव्य थाली को लॉन्च किया. हमने इस थाली का नाम '56 इंच' रखा है."
उन्होंने आगे बताया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) से प्रेरित इस थाली को हम उन्हें उपहार में देना चाहते हैं, हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री खुद यहां आकर यह थाली खाएं. लेकिन सुरक्षा कारणों से हम ऐसा नहीं कर सकते हैं.
पीएम मोदी के फैंस के लिए खास ऑफर
TRENDING NOW
सुमित ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) खुद यहां नहीं आ सकते हैं तो कोई बात नहीं, उनके सभी समर्थक जो उनसे बहुत प्यार करते हैं, इस थाली का मजा ले सकते हैं. हम चाहते हैं कि आप आएं और इस थाली का आनंद लें.
मिलेगा 8.5 लाख रुपये जीतने का मौका
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को समर्पित इस 56 इंच थाली को खाने वाले ग्राहकों को पुरस्कार जीतने का भी मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि जो कोई भी इस थाली को 40 मिनट के अंदर इस थाली को खत्म कर देगा, हम उसे8.5 लाख रुपये का पुरस्कार देंगे. इसके साथ 17 सितंबर से 26 सितंबर के बीच हमारे पास आने वाले कुछ भाग्यशाली विजेताओं को केदारनाथ जाने का मौका मिलेगा. क्योंकि यह पीएम मोदी के पसंदीदा जगहों में से एक है.
01:56 PM IST