Raksha Bandhan 2022: PM मोदी की पाकिस्तानी बहन ने भेजी राखी, कहा- मैं चाहती हूं वह हर बार भारत के प्रधानमंत्री बने
Raksha Bandhan 2022: रक्षाबंधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए पाकिस्तान से उनकी बहन ने खास राखी भेजी है. साथ ही पीएम की मुंहबोली बहन ने खास गिफ्ट की मांग भी की है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख (Qamar Mohsin Shaikh) ने पीएम मोदी के लिए राखी (Rakhi) भेजी और उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि इस बार वे मुझे दिल्ली बुलाएंगे. मोहसिन शेख पिछले 20-25 सालों से भी ज्यादा समय से पीएम नरेंद्र मोदी को राखी बांध रहीं हैं.
हर बार PM मोदी ही प्रधानमंत्री बने
पाकिस्तानी बहन कमर ने बताया कि इसके लिए मैंने सारी तैयारियां कर ली है. मैंने खुद इस राखी को रेशमी रिबन से कढ़ाई के डिजाइन के साथ बनाया है. साथ कहा कि मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के पीएम बने.वह इसके हकदार हैं क्योंकि उनके पास वे क्षमताएं हैं और मैं चाहती हूं कि वह हर बार भारत के पीएम बने. पीएम मोदी की बहन शेख ने पिछले साल भी उन्हें राखी और रक्षा बंधन कार्ड भेजा था.
पीएम मोदी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की
पाकिस्तानी बहन कमर मोहसिन शेख ने चिट्ठी लिख कहा कि मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हूं. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी शुभकामनाएं दीं और कहा, अच्छा काम करते रहो जैसे तुम कर रहे हो.2024 के लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है, वह फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे.
08:43 AM IST