PM Modi किसानों और छोटे दुकानदारों को देंगे बड़ा तोहफा, हर महीने मिलेंगे इतने रुपये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में किसानों के लिए पेंशन योजना (किसान मानधन योजना) शुरू करने जा रहे हैं. इस पेंशन योजना में किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के हर किसान को 6,000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के हर किसान को 6,000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है. (फाइल फोटो)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज आम लोगों के हित में कई बड़ी योजनाएं शुरू करने जा रहे हैं. पीएम मोदी आज झारखंड के राजधानी रांची में किसानों और छोटे दुकानदारों के लिए पेंशन योजना लॉन्च करेंगे. इसके अलावा वह झारखंड के नए विधानसभा भवन का भी उद्घाटन करेंगे. वे जनजातीय इलाकों के बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए 462 एकलव्य मॉडल विद्यालयों को भी लोकार्पण करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड के दौरे पर हैं. उनका यह दौरा किसानों और खुदरा दुकानदारों के लिए बहुत ही महत्व रखता है. क्योंकि वे आज छोटे और सीमांत किसानों के लिए पेंशन योजना (पीएम किसान मानधन योजना 'पीएम-केएमवाई') और खुदरा व्यापारियों के लिए स्वरोजगार तथा पेंशन योजना की घोषणा करने जा रहे हैं.
पीएम मोदी ने अपने पहले कार्यकाल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत देश के हर किसान को 6,000 रुपये सालाना की आर्थिक मदद दी जाती है. यह पैसा 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
अब प्रधानमंत्री किसानों के लिए पेंशन योजना (किसान मानधन योजना) शुरू करने जा रहे हैं. पेंशन योजना में किसानों को हर महीने 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी.
केंद्रीय कृषि मंत्रालय के मुताबिक, किसान मानधन योजना में अब तक देशभर के 8 लाख से अधिक किसान अपना रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. इस योजना के लिए पिछले महीने 9 अगस्त को रिजस्ट्रेशन शुरू हुए थे.
पेंशन योजना में प्रीमियम की आधी रकम किसान को देनी होगी और आधी रकम केंद्र सरकार देगी. इस पेंशन योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के तहत चलाया जाएगा.
देखें ज़ी बिजनेस लाइव टीवी
पीएम किसान मानधन योजना का फायदा उठाने के लिए किसान को कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड और खसरा-खतौनी की नकल ले जानी होगी. रजिस्ट्रेशन के लिए दो फोटो और बैंक की पासबुक की भी जरूरत होगी. ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को अलग से कोई भी फीस नहीं देनी होगी. यह रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से फ्री है. रजिस्ट्रेशन के दौरान किसान का किसान पेंशन यूनिक नंबर और पेंशन कार्ड बनाया जाएगा.
09:07 AM IST