PM Modi Telangana Visit: छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री ने दी 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
PM Modi Telangana Visit: प्रधानमंत्री आज 11 बजे जगदलपुर पहुंचेंगे और छत्तीसगढ़ में 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अनेक विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे,
PM Modi Telangana Visit: छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री ने दी 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
PM Modi Telangana Visit: छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री ने दी 27,000 करोड़ की विकास परियोजनाओं की सौगात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जगदलपुर में कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया, जिसका उद्देश्य लोगों के लिए सामाजिक आर्थिक विकास और ईज ऑफ लिविंग को बढ़ाना है. पीएम मोदी ने जगदलपुर में लगभग 27,000 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और राष्ट्र को समर्पित किया.
PM मोदी ने ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट का किया लोकार्पण
प्रधानमंत्री ने बस्तर के नगरनार में स्थापित एनएमडीसी के ग्रीनफील्ड स्टील प्लांट का लोकार्पण किया. साथ ही अंतागढ़ और तारोकी के बीच नई रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया. पीएम मोदी ने जगदलपुर रेलवे स्टेशन के पुर्नविकास की आधारशिला रखी. जगदलपुर और दांतेवाड़ा के डबल रेल लाइन परियोजना का लोकार्पण किया. इसके अलावा तारोंकी-रायपुर डेमू रेल सेवा को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
27 हज़ार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
इस मौके पर बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब पूरा होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो. इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए आज यहां 27 हज़ार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण हुआ है. आने वाले समय में जगदलपुर रेलवे स्टेशन शहर का प्रमुख केंद्र बनेगा. यहां पर यात्री सुविधाओं को उन्नत बनाया जायेगा. कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने कहा बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी मजबूत होगी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का खर्च
फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के हिसाब से होना चाहिए एक सार्वजनिक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत का सपना तब पूरा होगा जब हर प्रदेश, हर जिला, हर गांव विकसित हो. इस संकल्प को सिद्ध करने के लिए आज यहां 27 हज़ार करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण हुआ है. पीएम ने जनसमुदाय को मेरे परिवारजनों कहते हुए कहा कि फिज़िकल, डिजिटल और सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर भी भविष्य की जरूरतों के हिसाब से होने चाहिए इसी वजह से हमारी सरकार ने पिछले 9 वर्षों में इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाले खर्च को बढ़ाकर इस साल 10 लाख करोड़ रुपये कर दिया है.
रक्षा निर्यात में भी भारत का डंका बजेगा
ये पहले के मुकाबले 6 गुना ज्यादा है. बस्तर में बनने वाला स्टील काम आने वाला है पीएम मोदी ने लोगों को स्टील के महत्त्व के बारे में बताया और कहा कि बस्तर में बनने वाला स्टील काम आने वाला है, नई ऊर्जा देने वाला है. बस्तर में जो स्टील बनेगा, उससे हमारी सेना भी सशक्त होगी और रक्षा निर्यात में भी भारत का डंका बजेगा. नगरनार में इस स्टील प्लांट से बस्तर और आसपास के 50 हज़ार नौजवानों को रोजगार मिलेगा. सरकार का कनेक्टिविटी पर विशेष जोर उन्होंने आगे कहा कि केंद्र सरकार का कनेक्टिविटी पर विशेष जोर है. छत्तीसगढ़ के रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प हो रहा है.
रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही
छत्तीसगढ़ के रेल बजट को बढ़ाया गया है. आज राज्य में रेलवे की कई बड़ी परियोजनाएं चल रही हैं. आजादी के इतने वर्षों में भी ताड़ोकी को रेलवे के नक्शे को जगह नहीं मिली थी. लेकिन आज ताड़ोकी को नई रेल लाइन की सौगात मिली है. इससे आदिवासी साथियों को सुविधा मिलेगी. रेलवे की ये सभी परियोजनाएं इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर पैदा करेंगी. पीएम मोदी ने कहा कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 30 से अधिक स्टेशनों का उन्नयन किया जा रहा है. रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है. वंदे भारत का भी संचालन किया जा रहा है.
रेलवे स्टेशन शहर का प्रमुख केंद्र बनेगा
पीएम मोदी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि वाले समय में जगदलपुर रेलवे स्टेशन शहर का प्रमुख केंद्र बनेगा. यहां पर यात्री सुविधाओं को उन्नत बनाया जायेगा. रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाई-फाई की सुविधा मिल रही है. उन्होंने कहा कि सरकार छत्तीसगढ़ के लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. हम छत्तीसगढ़ में विकास कार्य करते रहेंगे. भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा.
02:48 PM IST