PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को मिलेगी 9460 करोड़ की सौगात
PM Modi Gujarat Visit: गुजरात पहुंचे पीएम मोदी का आज दूसरे दिन का दौरा है. पीएम आज भरूच और जामनगर में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को मिलेगी 9460 करोड़ की सौगात
PM Modi Gujarat Visit: पीएम मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, भरूच और जामनगर को मिलेगी 9460 करोड़ की सौगात
PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) तीन दिवसीय गुजरात (Gujarat) दौरे का आज दूसरा दिन है. पीएम आज भरूच (Bharuch) में 9 हजार 460 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. वहीं, शाम करीब 5 बजे जामनगर में 1460 करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम 11 बजे भरूच के आमोद में 8000 करोड़ रुपये से अधिक लागत की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. वहीं, इसके बाद दोपहर करीब 3:15 बजे अहमदाबाद में मोदी शैक्षणिक संकुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे, जो जरूरतमंद छात्रों के लिए एक शैक्षिक परिसर है. यह परियोजना छात्रों के विकास के लिए सुविधाएं प्रदान करने में सहायता प्रदान करेगी.
जामनगर में 1460 करोड़ की सौगात
पीएम मोदी शाम 5.30 बजे के करीब जामनगर में 1460 करोड़ रुपये से अधिक लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. ये परियोजनाएं सिंचाई, विद्युत, जलापूर्ति और शहरी बुनियादी ढांचे से संबंधित हैं. इसके अलावा, पीएम सौराष्ट्र अवतारण सिंचाई (एसएयूएनआई) योजना लिंक 3 (उंड बांध से सोनमती बांध तक), के पैकेज 7, एसएयूएनआई योजना लिंक 1 (उंड-1 बांध से एसएएनआई बांध तक) के पैकेज 5 और हरिपार 40 मेगावाट सौर पीवी परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
प्रोजेक्ट रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे
रविवार को तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने मेहसाणा जिले में स्थित मोढेरा को सातों दिन 24 घंटे सौर ऊर्जा आपूर्ति वाला गांव घोषित किया. यहां आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘गुजरात की जनता मेरी जाति, मेरी राजनीतिक पृष्ठभूमि को देखे बिना पिछले दो दशक से मुझे अपना आशीर्वाद देती आई है.’ प्रधानमंत्री बनने से पहले मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे थे.
प्रोजेक्ट से नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे
पीएम मोदी ने कहा मोढेरा का सूर्य मंदिर के लिए जाना जाता था और अब इसे सौर ऊर्जा आपूर्ति के लिए भी जाना जाएगा. यहां जारी सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक मोढेरा देश का पहला गांव है, जहां पर 24 घंटे सौर ऊर्जा की आपूर्ति हो रही है.यह बिजली यहां के 1300 आवासों और सरकारी कार्यालयों पर लगे सोलर पैनल से उत्पादित हो रही है. गुजरात का यही तो सामर्थ्य है, जो आज मोढेरा में नजर आ रहा है. वो गुजरात के हर कोने में मौजूद है. ये प्रोजेक्ट रोजगार के नए अवसर पैदा करेंगे. किसानों और पशु पालकों की आय बढ़ाने में मदद करेंगे और इस पूरे क्षेत्र में पर्यटन से जुड़ी सुविधाओं को भी विस्तार देंगे.
09:59 AM IST