PM Modi Nepal Visit: लुम्बिनी पहुंचे पीएम मोदी, बुद्ध पूर्णिमा पर किया मायादेवी मंदिर में दर्शन
PM Modi Nepal Visit: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन के नेपाल दौरे पर हैं. उन्होंने इस अवसर पर ऐतिहासिक मायादेवी मंदिर में भी दर्शन किया.
PM Modi Nepal Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर नेपाल के पवित्र मायादेवी मंदिर में दर्शन-पूजा की. गौतम बुद्ध के जन्म स्थान ऐतिहासिक मंदिर के दौरान पीएम मोदी के साथ उनके नेपाली समकक्ष शेर बहादुर देउबा (Sher Bahadur Deuba) भी थे.
नेपाल के विदेश मंत्रालय ने ट्विटर पर कहा, "बुद्ध पूर्णिमा (Buddha Purnima) के शुभ अवसर पर, दोनों प्रधानमंत्रियों ने गौतम बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी में पवित्र मायादेवी मंदिर में पूजा और पूजा-अर्चना की."
On the auspicious occasion of Buddha Purnima, both Prime Ministers offered pooja and prayers at the secred Mayadevi temple in Lumbini, the birth place of Gautam Buddha.@PaudyalBR @sewa_lamsal
— MOFA of Nepal 🇳🇵 (@MofaNepal) May 16, 2022
TRENDING NOW
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा के निमंत्रण पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर लुंबिनी की एक दिवसीय यात्रा कर रहे हैं.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
पीएम मोदी ने किया ट्वीट
यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल लुम्बिनी के अपने एक दिन की यात्रा पर मोदी ने ट्वीट कर कहा, "नेपाल में उतरा. बुद्ध पूर्णिमा के विशेष अवसर पर नेपाल के अद्भुत लोगों के बीच खुश हूं. लुंबिनी में कार्यक्रमों की प्रतीक्षा कर रहा हूं."
Landed in Nepal. Happy to be among the wonderful people of Nepal on the special occasion of Buddha Purnima. Looking forward to the programmes in Lumbini.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 16, 2022
पीएम मोदी का पांचवा दौरा
2014 के बाद से यह प्रधानमंत्री की पांचवीं नेपाल (PM Modi Nepal Visit) यात्रा है. मोदी और उनका दल उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक विशेष भारतीय वायु सेना के हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचे. दक्षिणी नेपाल के तराई मैदानों में स्थित लुंबिनी बौद्ध धर्म के सबसे पवित्र स्थानों में से एक है, क्योंकि वहां भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था.
12:39 PM IST