PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- आज का भारत बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है
PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इनमें हाईवे से लेकर रेलवे तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं.
PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- आज का भारत बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है
PM Modi in Telangana: पीएम मोदी ने तेलंगाना को दी 6100 करोड़ की सौगात, बोले- आज का भारत बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है
PM Modi in Telangana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना दौरे पर हैं. यहां उन्होंने 6100 करोड़ रुपए की योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास किया. इनमें हाईवे से लेकर रेलवे तक के प्रोजेक्ट शामिल हैं. PM मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आज का भारत नया भारत है. बहुत सारी एनर्जी से भरा हुआ है. 21वीं सदी के इस तीसरे दशक में हमारे पास एक गोल्डन पीरियड आया है. हमें इस मौके के हर पल का पूरा इस्तेमाल करना है.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi inaugurates various development projects in Warangal, Telangana. pic.twitter.com/cwBds25i4V
— ANI (@ANI) July 8, 2023
मेक इन इंडिया से रोजगार के अवसर बढ़े
नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते बनाने पड़ते हैं. मेक इन इंडिया से रोजगार के अवसर बढ़े हैं. हर तरफ भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन की चर्चा हो रही है. देश का कोई भी कोना तेज विकास की संभावना में पीछे नहीं रहना चाहिए. इन्हीं संभावनाओं को गति देने के लिए पिछले 9 साल में भारत सरकार ने तेलंगाना के विकास और कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया है. इसी कड़ी में आज तेलंगाना के कनेक्टिविटी और उत्पादन से जुड़े हुए 6 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया गया है.
#WATCH | "...Today's new India is young India, its full of energy...we have a golden period in the 21st century's third decade, we have to make full use of it & ensure that no corner of the country is behind in terms of development...": Prime Minister Narendra Modi during the… pic.twitter.com/Zq3lJ8lMFP
— ANI (@ANI) July 8, 2023
भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति
हाल ही में तेलंगाना ने अपनी स्थापन के 9 वर्ष पूरे किए. तेलंगाना भले ही नया हो मगर भारत के विकास में तेलंगाना और यहां के लोगों का योगदान हमेशा ही ज्यादा रहा है. तेलंगाना के लोगों के सामर्थ्य ने हमेशा भारत के सामर्थ्य को बढ़ाया है. आज जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बना है, तो उसमें भी तेलंगाना के लोगों की बड़ी भूमिका है. ऐसे में जब पूरी दुनिया भारत में निवेश के लिए आ रही है, तब तेलंगाना के सामने अवसर ही अवसर हैं.
TRENDING NOW
नए लक्ष्य के लिए नए रास्ते भी बनाने पड़ते हैं. भारत का तेज विकास पुराने इंफ्रास्ट्रक्चर पर संभव नहीं था... इसलिए हमारी सरकार पहले से कही अधिक स्पीड और स्केल पर काम कर रही है. आज हर प्रकार के इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहले से कई गुना तेजी से काम हो रहा है. आज पूरे देश में हाईवे, एक्सप्रेसवे, इक्नॉमिक कॉरिडो, इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का जला बिछ रहा है.
युवाओं के लिए बढ़ रहे रोजगार के अवसर
युवाओं के लिए रोजगार का एक और बड़ा माध्यम देश में मैन्युफेक्चरिंग सेक्टर बन रहा है, 'मेक इन इंडिया' अभियान बन रहा है. हमने देश में मैन्युफेक्चरिंग को प्रोत्साहित करने के लिए PLI योजना शुरु की है. इसका मतलब जो ज्यादा उत्पादन कर रहा है उसे भारत सरकार से विशेष मदद मिल रही है.
12:24 PM IST